Raipur news: आर्ची जैन: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने निर्वाचन ड्यूटी में अनुपस्थित तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इस संबंध में आज आदेश भी जारी कर दिया गया है। शासकीय प्राथमिक शाला सोनेसिल्ली में पदस्थ सहायक षिक्षक जानू ध्रुव, कार्यालय उपसंचालक उद्यान में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 नितेश तुरकने व कार्यालय आदिम जाति रायपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राकेश सिंह ध्रुर्वे को लोकसभा निर्वाचन ड्यूटी में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित होने के चलते निलंबित कर दिया गया है।
कलेक्टर ने पोस्टल बैलेट मतदान दलों को किया रवाना
Raipur news: लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने पोस्टल बैलेट मतदान दलों को रवाना किया। इस दौरान मतदान दलों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने दल को रवाना करने से पहले गुलाब फुल देकर स्वागत भी किया। साथ ही सबसे अधिक उम्र दराज वाले मतदान दल के कर्मी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, नोडल अधिकारी श्री बृजेश सिंह, एसडीएम नंदकुमार चौबे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Raipur news:कलेक्टर ने शुक्रवार को पुलिस और नगर सैनिक मतदान दल को रवाना किया है। कलेक्ट्रेक्ट परिसर स्थित टाउन हाल में मतदान सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। साथ ही पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में मतदाता सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। यहां पर धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर उत्तर, रायपुर दक्षिण, आरंग, अभनपुर और बलौदाबाजार विधानसभा के मतदाता मतदान कर सकेंगे। यह मतदान सुविधा केंद्र सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।