



Nai Udaan Foundation : नई उड़ान फाऊंडेशन एंड शिफा मेकओवर के नेतृत्व में वनडे का एडवांस मेकअप और एडवांस्ड हेयर स्टाइल वन डे लुक एंड लर्न का प्रशिक्षण सैकड़ो आर्टिस्ट ने लिया हिस्सा देखिए
Chhattisgarh Talk / भाटापारा : रायपुर में भव्य रूप से नई उड़ान फाऊंडेशन एंड शिफा मेकओवर के नेतृत्व में वनडे का एडवांस मेकअप और एडवांस्ड हेयर स्टाइल वन डे लुक एंड लर्न का प्रशिक्षण कराया गया जिसे सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ऋषिका राठौर के द्वारा दिया गया और एडवांस्ड हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण हेयर स्टाइल आर्टिस्ट प्रेमा सांडे के द्वारा दिया गया जिसमें जिले से बाहर से भी ब्यूटीशियनों ने चढ़ बढ़कर के हिस्सा लिया रहा इस सेमिनार को ऑर्गेनाइज किया नई उड़ान फाउंडेशन की मेंबर आयशा फातिमा शिफा मेकओवर भाटापारा के द्वारा किया गया जिसमें इन्होंने खूब हिम्मत और मेहनत से इस सेमिनार को सक्सेसफुल बनाया.
जिसमें डेढ़ सौ ब्यूटीशियनों ने अलग-अलग जगह से पार्टिसिपेट किया और आने वाले समय के लिए एडवांस तकनीक से मेकअप और हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण लिया ताकि वह और बेहतरीन और अच्छे तरीके से अपने काम को आगे बढ़ा के अच्छे से अर्निंग और आगे बढ़ सके इस सेमिनार में जो फाउंडेशन में बहुत अच्छा अपना काम किया उन्हें फ्री मेकअप रिंग लाइट वैक्यूम स्क्रीन क्लीनर, अवार्ड और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.
इस सेमिनार को नई उड़ान फाउंडेशन के सभी मेंबर्स के सपोर्ट से सक्सेसफुल संपन्न हो पाया नई उड़ान फाउंडेशन का ही उद्देश्य है की छोटे और बड़े पार्लर वालों को रोजगार और एडवांस्ड टेक्निक से प्रशिक्षण देकर आगे बढ़े ताकि वह अपना नाम और काम को आगे बढ़ा सके सभी नई उड़ान फाउंडेशन के मेंबर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद और बहुत-बहुत बधाई.