बेमेतरा में अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही 4 हाईवा रेत जप्त, प्रशासन अब वाकई गंभीर है या फिर यह महज एक खानापूर्ति है?

बेमेतरा में अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही 4 हाईवा रेत जप्त, प्रशासन अब वाकई गंभीर है या फिर यह महज एक खानापूर्ति है?

अरुण पुरेना, बेमेतरा। जिले की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी में महीनों से बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन और परिवहन हो रहा था, लेकिन प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई थीं। जब मीडिया ने इस गंभीर मुद्दे को उजागर किया। तब जाकर जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व विभाग ने 4 हाईवा रेत परिवहन करते जप्त किया है।
जब्त किए गए वाहनों में CG25P8118, CG25M2229, CG04PD1063 और CG10BD6785 शामिल हैं। इन वाहनों को मटका, बसनी और रांका गांव के पास पकड़ा गया और बेमेतरा थाने में रखा गया है। इसके अलावा, जारी विज्ञप्ति के अनुसार डंगनिया शिवनाथ नदी घाट पर अवैध रेत उत्खनन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन वहां कोई वाहन नहीं मिला। जो अपने आप मे बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है?

जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से शिवनाथ नदी पर अवैध रूप से हो रहे रेत उत्खनन व परिवहन की शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसपर कार्यवाही किया गया है। बुधवार रात में 3 और गुरुवार सुबह 1 हाईवा रेत जब्त किए गए है। लेकिन सवाल यह है कि अवैध खनन को लेकर प्रशासन अब वाकई गंभीर है या फिर यह महज एक खानापूर्ति है? हालांकि, प्रशासन ने सभी राजस्व अधिकारियों को अवैध रेत खनन और परिवहन में संलिप्त लोगों के ऊपर वैधानिक कारवाई करने निर्देश दिया है, और लगातार कार्रवाई करने की बात कही है, लेकिन यह कितना प्रभावी होगा, यह देखने वाली बात होगी।

error: Content is protected !!