Krishna Janmashtami CG : जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण के जन्म के प्रतीक के रूप में मनाया

Chhattisgarh Talk रायपुर ब्रेकिंग राजधानी के सभी मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम,आज रात 12 बजे सिटी कोतवाली के कारागार में होगा भगवान श्रीकृष्णा का जन्मोत्सव, मंदिरों को किया जगमग लाइट से सजावट,मंदिर के मनमोहक झाकी और झूला देखने पांचवे श्रद्धालु, जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण के जन्म के प्रतीक के रूप में मनाया जा रहा है,

जन्म प्रसंग पर वासुदेव टोकरी में कान्हा को लेकर गोपाल मंदिर पहुंचेंगे,जहां जन्मोत्सव की मनाई जाएगी खुशियां,

प्राचीन काल से ऐतिहासिक गोपाल मंदिर सन 1 जनवरी 1969 स्थापित हुई, 20 दिनों पहले मंदिर के त्यारिय शुरू किया जाता है, आज पंजरी के सतह मक्खन मिश्री का प्रशाद का वितरक किया जाता है, मंदिरों में सुबह राधा-कृष्ण और लड्डू गोपाल की प्रतिमा में किया गया दुग्धाभिषेक, मंदिर में भजन मंडलियां भजनों की हुई प्रस्तुति,आधी रात में होगा भगवान श्रीकृष्णा का महाआरती,

 

पुष्टि मार्ग को छत्तीसगढ के चंपारिया के बाद या दूसरा मंदिर है ,

मंदिर में दर्शन के लिए हजारे की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, जन्मोत्सव के बाद होगा पंजरी प्रसाद का वितरित,

कृष्णष्टमी या गोकुलाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है,जन्माष्टमी का त्योहार देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा।