CM oath ceremony CG : वाह क्या सीन हैं; बीजेपी के 3 सीएम को पीछे छोड़ भूपेश बघेल से मिलाए PM मोदी हाथ, देखिए वीडियो
Chhattisgarh Talk / रायपुरः छत्तीसगढ़ में नए सीएम विष्णु देव साय ने बुधवार को शपथ लिया. शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेताओं के साथ ही भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी पहुंचे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंच से जाते समय पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 3 सीएम उत्तरप्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हेमंता विश्वशर्मा और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को छोड़ भूपेश बघेल से मुलाकात की और उनसे हाथ मिलाकर बघेल के कंधे में हाथ भी रखा. बघेल भी पीएम नरेंद्र मोदी से मुस्कुराते हुए मिले और उनसे हाथ मिलाया. chhattisgarh CM oath ceremony raipur
पीएम नरेंद्र मोदी और भूपेश बघेल के बीच तकरार
छत्तीसगढ़ में साल 2018 में जब से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने थे, तब से कई बार कई मुद्दों पर पीएम मोदी से उनकी बहस हुई. कई केन्द्रीय योजनाओं को लेकर भूपेश बघेल ने अपने शासनकाल में पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखे. हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने भुपेश बघेल के मुताबिक जवाब नहीं दिए. गाहे-बगाहे पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पीएम नरेंद्र मोदी कांग्रेस का एटीएम भी कह दिया करते थे. chhattisgarh CM oath ceremony raipur
भुपेश बघेल भी पलटवार करने में कभी पिछे नहीं रहे
कुछ माह पहले धान खरीदी को लेकर बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य करने पर भी दोनों में काफी तकरार देखने को मिली. जहां एक ओर केन्द्र सरकार ने इस सिस्टम को अनिवार्य कर दिया था. वहीं, दूसरी ओर तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने पत्र लिखकर केन्द्र सरकार पर बायोमेट्रिक सिस्टम को अनिवार्य न करने की अपील की थी. हालांकि केन्द्र सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई. chhattisgarh CM oath ceremony raipur
भुपेश बघेल पर महादेव का प्रकोप?
इसके बाद को बघेल पर महादेव का प्रकोप देखने को मिला. चुनाव प्रचार के ठीक पहले महादेव सट्टा ऐप घोटाला मामले में भूपेश बघेल का नाम आने से पीएम मोदी सहित कई बीजेपी नेताओं ने भूपेश बघेल पर निशाना साधा था. इस पर भी भूपेश बघेल ने पीएम मोदी द्वारा लगाए आरोपों पर ताबड़तोड़ जबाव दिया था. इस बीच लाख कोशिश के बाद भी छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल का जादू नहीं चला और बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की है. chhattisgarh CM oath ceremony raipur
खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने की भूपेश बघेल से मुलाकात
छत्तीसगढ़ में बुधवार को सीएम और डिप्टी सीएम का शपथ ग्रहण समारोह था. इसमें बतौर मेहमान भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए थे. समारोह के समापन के दौरान पीएम मोदी ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) से जाते समय हाथ मिलाते हुए उनसे मुलाकात की फिर चलते बने.
ये दृश्य देख हर किसी के मन में एक ही सवाल था कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समारोह से जाते समय अपने सामने खड़े बीजेपी नेता रमन सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव से मुलाकात न करके भूपेश बघेल से मुस्कुराकर क्यों हाथ मिलाए. ये दृश्य काफी संशय में डालने वाला तो है ही साथ ही आश्चर्य में भी डालते वाला है. सियासी जानकारों की मानें तो इसके कई मायने हो सकते हैं, जोकि आने वाले समय में खुद-ब-खुद खुलकर सामने आएंगे. chhattisgarh CM oath ceremony raipur