CG Nalanda Library: छात्रों के लिए खुशखबरी, नालंदा परिसर की तर्ज पर छ्त्तीसगढ़ में बनेंगे पुस्तकालय, जानिए किन 13 नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनेगी लाइब्रेरी?

CG Nalanda Library: छात्रों के लिए खुशखबरी, नालंदा परिसर की तर्ज पर छ्त्तीसगढ़ में बनेंगे पुस्तकालय, जानिए किन 13 नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनेगी लाइब्रेरी?
CG Nalanda Library: छात्रों के लिए खुशखबरी, नालंदा परिसर की तर्ज पर छ्त्तीसगढ़ में बनेंगे पुस्तकालय, जानिए किन 13 नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनेगी लाइब्रेरी?

CG Nalanda Library: छात्रों के लिए खुशखबरी, नालंदा परिसर की तर्ज पर छ्त्तीसगढ़ में बनेंगे पुस्तकालय, जानिए किन 13 नगरीय निकाय क्षेत्रों में बनेगी लाइब्रेरी?

CG Nalanda Library: छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्रों को बड़ी सौगात दी है। वित्त विभाग ने 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट में इसकी घोषणा की थी। यह लाइब्रेरी नालंदा (Library Nalanda) परिसर के तर्ज पर खोली जाएगी। इसके लिए छ्त्तीसगढ़ सरकार ने 85 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है।

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ सरकार की छात्रों को सौगात
  • ज्ञान आधारित समाज का प्रतीक बनेंगे यह पुस्तकालय
  • 13 नगरीय निकाय क्षेत्रों में खुलेगी लाइब्रेरी
  • वित्त विभाग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
  • 500 और 200 सीटर की होगी लाइब्रेरी

CG Nalanda Library: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है। लाइब्रेरी को “नॉलेज बेस्ड सोसायटी” यानी “ज्ञान आधारित समाज’’ के प्रतीक के रूप में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में स्थापित किया जाएगा। इस लाइब्रेरी से उन छात्राओं को मदद मिलेगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। इसके साथ ही अलग-अलग एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों को भी मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़े- सेल में सरकारी नौकरी पाने का मौका, सेल भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) भर्ती 2024, कार्यकारी और गैर-कार्यकारी पदों के लिए 45 रिक्त पदों के लिए अभी आवेदन करें

CG Nalanda Library: इस मामले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने संकल्पित है। उन्होंने आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित लाइब्रेरी की सौगात दी है, जिसका लाभ युवाओं को मिलेगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। वित्त विभाग ने रायपुर के नालंदा परिसर की तर्ज पर छ्त्तीसगढ़ प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के लिए 85 करोड़ 42 लाख रुपए से अधिक की राशि स्वीकृत की है।

500 और 200 सीटर लाइब्रेरी का होगा निर्माण

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश के 4 नगरीय निकायों में 500 सीटर और 9 नगरीय निकायों में 200 सीटर लाइब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। इन लाइब्रेरियों का निर्माण सभी 13 नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया जाएगा जिसके छात्रों को अपनी तैयारी करने में मदद मिले।

इसे भी पढ़े- छ्त्तीसगढ़ के इन गांवों में छुपा है यूरेनियम का खजाना, 1 किलो की कीमत 3 करोड़ रुपए, जानिए क्या है यूरेनियम?

यहाँ बनेंगे नालंदा परिसर की तर्ज पर पुस्तकालय

  1. कबीरधाम (Kabirdham Library)
  2. दुर्ग (Durg Library)
  3. बलौदाबाज़ार (Baloda Bazar Library)
  4. बालोद (Balod Library)
  5. बेमेतरा (Bemetara Library)
  6. राजनांदगांव (Rajnandgaon Library)
  7. कांकेर (Kanker Library)
  8. नारायणपुर (Narayanpur Library)
  9. जांजगीर (Janjgir Library)
  10. लोरमी (Lormi Library)
  11. कुनकुरी (Kunkuri Library)
  12. जशपुर (Jashpur Library)
  13. अम्बिकापुर (Ambikapur Library)

ज्ञान आधारित समाज का प्रतीक बनेंगे यह पुस्तकालय।

परीक्षाओं की तैयारी के लिए मिलेगा अनुकूल वातावरण और सुविधाएँ।

इसे भी पढ़े- बलौदाबाजार पहुँचे MLA देवेंद्र यादव, शैलेन्द्र बंजारे की गिरफ्तारी के बाद उसके उपर दबाव डाला जा रहा था कि वह मेरा नाम ले- देवेंद्र यादव

वित्त मंत्री चौधरी ने बजट में की घोषणा

आपको बता दें कि यह उन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक होगा, जो छोटे शहरों में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exams) की तैयारी कर रहे हैं। लाइब्रेरी निर्माण (Library Construction) का मुख्य उद्देश्य स्थानीय युवाओं के शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास को सुनिश्चित करना है। छ्त्तीसगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने अपने मुख्य बजट भाषण में भी इसका जिक्र करते हुए कहा था कि युवाओं के अध्ययन के लिए नालंदा (Nalanda) परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी (Library) निर्माण किया जाएगा।

युवाओं के लिए प्रेरणा बढ़ेगा

छ्त्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Choudhary) ने अपने बजट भाषण में कहा था कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि इन केंद्रों को ‘‘नॉलेज बेस्ड सोसायटी’’ यानी ज्ञान आधारित समाज के प्रतीक के रूप में स्थापित किया जाए, ताकि ये युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत और सरकार के लिए एक आदर्श बन सके।

WhatsApp Group- Join Now

एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड भर्ती 2024 अब 144 पदों के लिए जारी, पात्रता, वेतन, चयन प्रक्रिया, परीक्षा तिथि की जांच करें, NTPC Mining Limited Recruitment 2024 Now for 144 posts

Leave a Comment