गाड़ीवालो सावधान! Petrol And Diesel टू व्हीलर को बस 200, चौपहिया को 500 रुपये का मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने तय की यह लिमिट

गाड़ीवालो सावधान! Petrol And Diesel टू व्हीलर को बस 200, चौपहिया को 500 रुपये का मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने तय की यह लिमिट
गाड़ीवालो सावधान! Petrol And Diesel टू व्हीलर को बस 200, चौपहिया को 500 रुपये का मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार ने तय की यह लिमिट

Petrol And Diesel Price: अगर आप अपनी गाड़ी से आना-जाना करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल बेचने-खरीदने की लिमिट तय कर दी है. इसके तहत दो पहिया गाड़ियों को रोजाना बस 200 रुपये, जबकि चार पहिया गाड़ियों को 500 रुपये तक का ही पेट्रोल-डीजल मिल सकेगा. जानें कहां का है मामला…

Petrol And Diesel Price: अगर आप अपनी गाड़ी से आना-जाना करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल त्रिपुरा सरकार ने पेट्रोल और डीजल बेचने-खरीदने की लिमिट तय कर दी है. इसके तहत दो पहिया गाड़ियों को रोजाना बस 200 रुपये, जबकि चार पहिया गाड़ियों को 500 रुपये तक का ही पेट्रोल-डीजल मिल सकेगा. सरकार ने राज्य तक आने वाली मालगाड़ियों के बाधित होने से ईंधन के भंडार में आई को कमी के मद्देनजर यह कदम उठाया है.

दरअसल असम के जतिंगा में बड़े पैमाने पर हुए भूस्खलन के कारण त्रिपुरा आने वाली मालगाड़ियां बाधित हो गई हैं. मरम्मत कार्य के बाद 26 अप्रैल को यात्री ट्रेन की सेवा बहाल कर दी गई थी, लेकिन जतिंगा के रास्ते ट्रेन सेवा रात को अब भी स्थगित है.

इसे भी पढ़े- कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों के लिए बुरी खबर! हो सकता है हार्ट-अटैक और ब्रेन-स्टॉक जैसी समस्या, पूरा पढ़िए

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त सचिव निर्मल अधिकारी ने कहा, ‘राज्य में आने वाली मालगाड़ियों की आवाजाही बाधित होने के कारण पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति में कमी हुई है और इसलिए ईंधन-पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर एक मई से अगले आदेश तक कुछ पांबदी लगाने का फैसला किया गया है.’

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक

Petrol And Diesel Price: ‘दो पहिया वाहन प्रतिदिन 200 रुपये और चार पहिया वाहन 500 रुपये तक का पेट्रोल खरीद सकेंगे.’ आदेश में कहा गया कि पेट्रोल पंपों से कहा गया है कि वे एक दिन में एक बस को केवल 60 लीटर डीजल ही बेचें जबकि मिनी बस और ऑटो रिक्शा एवं तिपहिया वाहनों के लिए यह सीमा क्रमश : 40 और 15 लीटर होगी. (यह पूरा आर्टिकल hindinews18.com पर पब्लिस हैं इसका क्रेडिट उसी को जाता हैं.)


CG Politics Jagadalapur News :  6 करोड़ 18 लाख से अधिक के नल-जल योजना का भूमि-पूजन किया रेखचंद जैन ने कहा भूपेश बघेल की संवेदनशील सरकार की नीतियों के कारण अब सूदूरवर्ती वनांचल में भी मिलेगा हर घर में शुद्ध पेयजल

Read More »