श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के मजदूर कल करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल जानिए क्या है वजह | Indefinite strike in Shree Raipur Cement

श्री रायपुर सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार के मजदूर कल करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल जानिए क्या है वजह | Indefinite strike in Shree Raipur Cement
श्री रायपुर सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार के मजदूर कल करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल जानिए क्या है वजह | Indefinite strike in Shree Raipur Cement

श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के मजदूर कल करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल जानिए क्या है वजह | Indefinite strike in Shree Raipur Cement

Indefinite strike in Shree Raipur Cement: बालौदा बाजार: बलौदाबाजार भाटापारा जिले में स्थित श्री रायपुर सीमेंट प्लांट के श्रमिक संघ छत्तीसगढ़ श्री मजदूर सीमेंट संघ इंटक द्वारा संयंत्र प्रबंधक को 19 अप्रैल से हड़ताल (टूल डाउन) के लिए अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा के नेतृत्व मे ज्ञापन सौपा गया। यूनियन अध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा ने बताया कि संयंत्र के मुख्य द्वार पर मीटिंग रखा गया था, जिसमे यूनियन के 4 वर्षो की उपलब्धि को बताया गया अभी अप्रैल से नान टेक्निकल को 60 रुपये प्रतिदिन, टेक्निकल को 65 रुपये प्रतिदिन वेतन वृद्धि किया जायेगा।

Indefinite strike in Shree Raipur Cement: यूनियन द्वारा सभी को सी एल दिलाया गया है। पात्र सभी श्रमिको को तेल गुड़ यूनियन द्वारा दिलाया गया है। लगातार हर वर्ष बोनस मे वृद्धि कर पेमेंट दिलाया जा रहा है। मजदूर दिवस के दिन श्रमिकों का मान बढ़ाने के लिए मजदूर सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जो सभी सीमेंट संयंत्रो मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

इसे भी पढ़े- Exclusive News: बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पर कलेक्टर! ऐसी अनियमितता अपने नही देखी होगी कभी? ट्रैक्टर रैली में यातायात नियमो का हुआ खुलेआम उलंघन

Indefinite strike in Shree Raipur Cement: साथ हि सबसे पहले प्राथमिकता हर श्रमिकों की नौकरी का गारंटी छत्तीसगढ़ श्री मजदूर सीमेंट संघ इंटक देता है। छोटे से लेकर बड़ी समस्याओ के लिए इंटक यूनियन हर श्रमिक के साथ हमेशा खड़ा रहा है और खड़ा रहेगा। दिलीप कुमार वर्मा ने एकता मे हि शक्ति है सभी श्रमिक साथियों को एकता बनाये रखने के लिए अपील किया।

Indefinite strike in Shree Raipur Cement: संयंत्र मैनेजमेंट को दो सूत्रीय माँग पदोन्नति व ग्रेच्युटी का दिया गया। अगर 15 दिनों मे मांग पुरा नही हुआ तो श्रमिक संघ इंटक द्वारा 19 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा।

इसे भी पढ़े- प्लेसमेंट एंजेसी नौकरी देने के नाम दे रहे युवाओं धोखा! नुवोको सीमेंट प्लांट बलौदाबाजार (Nuvoco Cement Plant) द्वारा संचालित प्लेसमेंट का पूरा मामला

ज्ञापन देते समय डेकराम यादव महासचिव,दिलीप यदु उपाध्यक्ष,लोकनाथ साहू कोषाध्यक्ष, हरिराम पाटकर, रामा रजक, सुरेंद्र वर्मा, रुपेश कश्यप, योगेश पांडे, ईश्वर साहू, नेतराम बघमार, दीपक बघेल, यशवंत यदु, पुरुषोत्तम वर्मा, टेकराम धतलहरे सभी लीडर व सभी श्रमिक उपस्थित थे।