Women Protection Act : घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम के संबंध में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
Chhattisgarh Talk / कोण्डागांव न्यूज़ : कोंडागांव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष उत्तरा कुमार कश्यप जी के मार्गदर्शन में 09 अक्टूबर सोमवार काे जैनम प्लैस कोण्डागांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजित कर श्रीमती अम्बा शाह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव के द्वारा महिलाअेां में विधिक जागरूकता लाने के उदेश्य से घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत आने वाले अनेक प्रकार की हिंसा और दुर्व्यवहार जैसे किसी भी घरेलू सम्बंध या नातेदारी में किसी प्रकार का व्यवहार, आचरण या बर्ताव जिससे (१) स्वास्थ्य, सुरक्षा, जीवन, या किसी अंग को कोई क्षति पहुँचती है, या (२) मानसिक या शारीरिक हानि होती है, घरेलू हिंसा है।
निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया शिविर
इसके अलावा घरेलू सम्बन्धों या नातेदारी में, किसी भी प्रकार का शारीरिक दुरुपयोग (जैसे मार-पीट करना, थप्पड़ मारना, दाँत काटना, ठोकर मारना, लात मारना इत्यादि), लैंगिक शोषण (जैसे बलात्कार अथवा बलपूर्वक बनाए गए शारीरिक सम्बंध, अश्लील साहित्य या सामग्री देखने के लिए मजबूर करना, अपमानित करने के दृष्टिकोण से किया गया लैंगिक व्यवहार, और बालकों के साथ लैंगिक दुर्व्यवहार), मौखिक और भावनात्मक हिंसा ( जैसे अपमानित करना, गालियाँ देना, चरित्र और आचरण पर आरोप लगाना, लड़का न होने पर प्रताड़ित करना, दहेज के नाम पर प्रताड़ित करना, नौकरी न करने या छोड़ने के लिए मजबूर करना, आपको अपने मन से विवाह न करने देना या किसी व्यक्ति विशेष से विवाह के लिए मजबूर करना, आत्महत्या की धमकी देना इत्यादि), आर्थिक हिंसा ( जैसे आपको या आपके बच्चे को अपनी देखभाल के लिए धन और संसाधन न देना, आपको अपना रोज़गार न करने देना, या उसमें रुकावट डालना, आपकी आय, वेतन इत्यादि आपसे ले लेना, घर से बाहर निकाल देना इत्यादि), इत्यादि घरेलु हिंसा के कारण होने की जानकारी दी गईं अैार यदि किसी महिला को विधिक सहायात या सलाह की आवश्यकता हाेने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव से निःशुल्क अधिवक्ता मुहैया कराने की आश्वान दी गई
इस अवसर पर सुरेन्द्र भटृ प्रतिधारक अधिवक्ता प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव, सुनील कुमार मरकाम पी.एल.व्ही. प्रबंध कार्यालय कोण्डागांव एवं विभिन्न गांवों से आए हुये महिलाएं व शिवि डवलपमेंट सोसायटी के संचालक एवं सामाज सेवीकाएं उपस्थित थें।