सेक्स रैकेट व ब्लैकमेलिंग पर कार्यवाही हेतु मंत्री टंकराम ने दिये जॉच के निर्देश
लगभग 3 महीनो में ब्लैकमेलिंग कर हो चुकी है करोड़ो रुपयों की अवैध वसूली
जाल बिछाकर करते हैं पैसेवालों का शिकार
सेक्स रैकेट मे महिला दलाल के साथ कुछ पुलिसकर्मी, नेता सहित कुछ नये पत्रकारों के भी शामिल होने की चर्चा जोरों पर
Sex Scandal In Baloda Bazar: बलौदाबाजार जिले के बलौदाबाजार नगर, जो कि जिला मुख्यालय भी हैं, जहाँ सारे वरिष्ठ अधिकारी रहते हैं, ऐसे में शासन-प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा था सेक्स रैकेट और ब्लैकमेलिंग का अवैध धंधा। मंत्री टंकराम वर्मा को जानकारी मिलते ही उन्होंने जिले के कलेक्टर, एसपी को जॉच के निर्देश दिये है।
Sex Scandal In Baloda Bazar: मामला इस प्रकार है कि जिला मुख्यालय में नगर के प्रबुध्दजनों के बीच में लगातार सेक्स रैकेट के नाम पर हो रही ब्लैकमेलिंग की चर्चायें जोरों पर थी। गोपनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय के बहुचर्चित सेक्स स्केण्डल की परतें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं, जिसकी चर्चा नगर के प्रबुध्दजनों के बीच भी हो रही वही इस सेक्स स्केण्डल के पीछे पूरा एक रैकेट काम कर रहा हैं, ये रैकेट सब से पहले पैसे वाले पुरुष को चिंहित करता था, फिर उससे घनिष्ठता बढ़ा कर पूरी योजना के साथ नगर के लॉज एवं कुछ भवनों मे चिंहित पुरुष के पास लड़की भेजी जाती थी जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली जाती थी, फिर शुरू होता था शिकार को भयभीत करने का सिलसिला, शिकार को सामाजिक रूप से बदनाम करने, उसका गृहस्थ जीवन बरबाद करने एवं थाने कोर्ट कचहरी की भी धमकी दी जाती थी, भयभीत पीड़ित पुरुष घबरा कर इस सेक्स रैकेट का शिकार बन अपनी खून पसीने की कमाई से जोड़ें गए लाखों रुपये गिरोह को दे देता हैं, लोक लाज एवं भय के कारण इस लूटपाट का मामला भी दर्ज नहीं होता।
Sex Scandal In Baloda Bazar: गोपनीय सूत्रों के मुताबिक जिला मुख्यालय में पिछले 3 महीनों मे 5 से ज्यादा मामले सुनाई दे चुके हैं जिसमे करोड़ो रुपयों की रकम अवैध वसूली हो चुकी हैं, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इस रैकेट का मास्टरमाइंड नगर के कुछ राजनीतिक व्यक्तियों को होना बताया जा रहा हैं जिसकी पूरी पुष्टि अभी तक विधिवत नहीं हो पाई है, वहीं नेता महिला दलाल को शिकार चिंहित कर के देता हैं, वहीं शिकार के फॅस जाने पर समझौता कराने के नाम पर लाखों रुपए की वसूली करता हैं, इस बड़े नेता के साथ महिला दलाल, कुछ पुलिसकर्मी एवं कुछ नये पत्रकार भी शामिल बताये जा रहे हैं जो मिल कर शिकार पर दबाव बनाकर अवैध उगाही करते हैं। फिलहाल मंत्री टंकराम वर्मा के निर्देश पर पुलिस जॉच में लग चुकी है जिसमें लिप्त कई लोगों के नाम उजागर होने की उम्मीद है। वही नगर में यह भी चर्चा है कि लिप्त कुछ आरोपीगण अपने-अपने अधिवक्ता से कानूनी रायसुमारी में लगे हुये है और कुछ आरोपीगण नगर से नदारद दिखाई दे रहे है।
सेक्स स्कैंडल को लेकर नगर से लेकर राजधानी तक चर्चा का बाजार गर्म कोतवाली मे बढी हलचल
बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में इन दिनों सेक्स स्कैंडल को लेकर चर्चा का बाजार काफी गर्म है और इस मामले को लेकर पुलिस, कलेक्टर व एसपी से शिकायत कर इसमें शामिल लोगों पर कार्यवाही की मांग की गई है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम बनाकर कार्य भी आरंभ करवा दिया है। नगर में इन दिनों चर्चा है कि इस कार्य में संलिप्त कुछ दलाल किश्मत के लोगों के साथ कुछ महिलायें इस कार्य को अंजाम देती है और धनाढ्य लोगों को अपना शिकार बनाती है तथा अश्लील विडियो बनाकर उन्हें प्रचारित करने की धमकी देकर लाखों रूपये वसुल करती है। यह सब काफी समय से चल रहा था पर अब मामला सामने आने और जिले का माहौल खराब होने की बात होने पर मामला पुलिस तक पहुँच गया है और सभी लोग इसमें कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि पहले मामला सामने आने पर नगर के कुछ जनप्रतिनिधि एवं बुद्धि जीवी लोग लेनदेन कर मामले को निपटा देते हैं जिसमें पुलिस का भी सहयोग होने की बात भी सामने आ रही है और अब यह मामला करोड़ों रूपये तक पहुँच गया है।
Sex Scandal In Baloda Bazar: यह सब मामला सामने आने के बाद राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी इस कार्य मे संलिप्त लोगों और दोषियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। वही अब जांच प्रारंभ होने से कोतवाली मे हलचल भी बढ़ गयी है तथा वे लोग परेशान है जिन्होंने इस कार्य में सहयोग दिया है जिसमें जनप्रतिनिधि, बुद्धि जीवी के साथ पुलिस का एक वर्ग जो सहयोग किया है परेशान है देखना अब यह होगा कि पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम और कोतवाली पुलिस कितने जल्दी पूरे मामले का पर्दाफाश करती है।