Mahasamund News : पिथौरा वन कष्टागार में बड़ी लापरवाही आयी सामने, लाखों की बेसकीमती सागौन लकड़ी वन विभाग के नाक के नीचे से चोरी पढ़िये
Chhattisgarh Talk / विकास शर्मा / महासमुंद न्यूज़ : छत्तीसगढ़ राज्य के महासमुंद जिले के पिथौरा वन कष्टागार में बड़ी लापरवाही सामने आई है लाखों की बेसकीमती सागौन लकड़ी विभाग के नाक के नीचे चोर चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं लेकिन विभाग को भनक तक नहीं लगा वन विभाग काष्टागार की बेसकीमती लकड़ियों की चोरी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है बाउजूद इसके चोर 18 नग सागौन लठ्ठा को पार कर देते हैं।
Mahasamund News : फॉरेस्ट गार्ड प्रभा ठाकुर को जब चोरी होने की भनक लगती है तो कार्यवाही से बचने के लिए आनन फानन में थाना में एफआईआर दर्ज करा दी। और अपने आप को सुरक्षित कर ली। वहीं इस मामले में पिथौरा एसडीओ यू आर बसंत का कहना है कि चोरी की घटना सत्य है और इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है
Mahasamund News : ड्यूटी में तैनात सुरक्षा श्रमिक एवं फॉरेस्ट गार्ड सेक्टर प्रभारी प्रभा ठाकुर से हुई हानि की रकम 1 लाख 10 हजार 2 सौ15 रुपए की वसूली की जाएगी हालांकि कितनी बड़ी लापरवाही में यह कार्रवाई पर्याप्त नहीं माना जा सकता कहीं ना कहीं इस मामले में विभाग के अधिकारी लापरवाह कर्मचारियों को बचाने में लगे हुए हैं देखना होगा की इस मामले में भी पूर्व की भांति जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की जाएगी या नहीं -यू आर बसंत ( संयुक्त वनमंडलाधिकारी पिथौरा)