Leopard attacked the child : मासूम बच्चे पर तेंदुआ ने किया जानलेवा हमला; गंभीर रूप से हैं घायल पढ़िए पूरी खबर
Chhattisgarh Talk / विष्णु कसेरा / सूरजपुर : घर के बाहर खेल रहे बालक के ऊपर तेंदुआ ने किया हमला. ओडगी के ग्राम बेदमी में हुई घटना सूरजपुर जिला के ओडगी विकासखंड के ग्राम बेदमी में तेंदुआ ने घर के सामने खेल रहे 12 वर्षीय बालक के ऊपर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचा तेंदुआ को खदेड़ते हुए बालक की जान बचाई।गंभीर रूप से घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्चे का इलाज जारी है
शरीर के कई जगहों पर नाखून के निशान
तेंदुए के हमले से बच्चे के गले, हाथ और अन्य हिस्सों में नाखून लगने से बच्चे को चोटें आई हैं। जानवर को देखकर बच्चे ने भागने की कोशिश की थी। जानवर के पैरों के निशान देखकर ग्रामीणों ने इसे तेंदुआ होना ही बताया है। पहले ही क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी के निशान मिले थे।
तस्दीक के लिए भेजा गया है वन अमला
ओड़गी रेंजर नरेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चे पर किस जानवर ने हमला किया है, इसकी तस्दीक के लिए वन अमले को मौके पर भेजा गया है। गांव वालों ने पैरों के निशान के फोटो भेजे हैं। क्षेत्र में तेंदुआ, हाइना सहित अन्य जानवरों की मौजूदगी है। तेंदुआ सामान्य तौर पर आबादी वाले क्षेत्र में नहीं आता है।
इसलिए अन्य जानवर द्वारा हमले की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। हमला हुआ है, इसलिए इसे गंभीरता से लिया जा रहा है।