Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

illegal liquor sale : अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले 5 अलग-अलग आरोपीयो को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Img 20231128 Wa0004

illegal liquor sale : अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले 5 अलग-अलग आरोपीयो को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Chhattisgarh Talk / हेमंत पटेल / सारंगढ़-बिलाईगढ़ : अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपीयो को कोसीर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल थाना- कोसीर दिनांक – 27/11/2023 आरोपीयों के कब्जे से अलग अलग 05 प्रकरण में कुल जुमला 177 लीटर महुआ शराब कीमती 18850 रू.को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपीगण

  1. रामदयाल बनज पिता स्व.बरतराम बनज उम्र 35 वर्ष साकिन दहिदा
  2. विष्णु मैत्री पिता लाखन सिंह मैत्री उम्र 45 साल साकिन अण्डोला
  3. गंगाराम बनज पिता स्व राजाराम बनज उम्र 34 वर्ष ग्राम दहिदा
  4. चंद्रकुमार श्रीवास पिता कामता प्रसाद श्रीवास उम्र 38 साल साकिन जशुपर कछार
  5. रम्भा बाई लहरे पिता सुखउराम लहरे उम्र 54 साल साकिन कोसीर नया बस्ती थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ

जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए है जिस पर अमल करते हुए एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुख्यालय सारंगढ के मार्गदर्शन पर समय समय पर कार्यवाही किया जा रहा था जो कि वरिष्ट अधिकारी के द्वारा टीम गठीत कर उनके नेतृत्व में गठीत टीम एवं थाना कोसीर पुलिस द्वारा आज दिनांक 27 नवम्बर को थाना कोसीर क्षेत्रांतर्गत में अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर अलग अलग टीम द्वारा आरोपीगण

  • रामदयाल बनज पिता स्व.बरतराम बनज उम्र 35 वर्ष साकिन दहिदा
  • विष्णु मैत्री पिता लाखन सिंह मैत्री उम्र 45 साल साकिन अण्डोला
  • गंगाराम बनज पिता स्व राजाराम बनज उम्र 34 वर्ष ग्राम दहिदा
  • चंद्रकुमार श्रीवास पिता कामता प्रसाद श्रीवास उम्र 38 साल साकिन जशुपर कछार

रम्भा बाई लहरे पिता सुखउराम लहरे उम्र 54 साल साकिन कोसीर नया बस्ती थाना कोसीर जिला सारंगढ बिलाईगढ से अलग-अलग कुल 5 प्रकरणों में आरोपीगण से कुल जुमला 177 लीटर महुआ शराब कीमती 18850 रूपये को जप्त कर सीलबंद कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।मामला अजमानतीय प्रकृति का होने से आरोपीगण को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा ज्यूडिशियल रिमाण्ड मे भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में गठीत टीम अधिकारी/कर्मचारी उप निरीक्षक जे.एस.ठाकुर सउनि सुनीता अजगल्ले, भगवती प्रसाद कुर्रे, मस्तराम कश्यप , कुंवर टोप्पो, लक्ष्मण पुरी गोस्वामी ,बृजमोहन कश्यप, प्रआर राजकुमार राज आरक्षक ओमचंद साहू, दिलीप तेन्दुवे,एकराम सिदार,पुरूषोत्तम राठौर,गजानंद स्वर्णकार, जीतराम यादव ,प्रहलाद चंद्रा, महिआर आरक्षक आरती गोस्वामी, सरोजनी गोंड एवं थाना कोसीर समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Comment

Img 20240616 Wa0000