increased accident भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, 47 वर्षीय मजदूर गंभीर रूप से घायल, दुर्घटना में दोनों पैर, हाथ और चेहरे जख्मी
Chhattisgarh Talk / अतुल शर्मा / दुर्ग : छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के एसएमएस 1 में पिघलता हुआ स्टील मजदूर पर छिटक कर गिर गया, जिसकी वजह से दोनों पैर, हाथ और चेहरे पर जख्म हो गया है। प्लांट के अंदर झुलसे मजदूर को तत्काल मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
स्टील मेल्टिंग शॉप में मंगलवार सुबह कार्य के दौरान हादसा हुआ। दुर्ग जिले का रहने वाला तुलसी प्रजापति करीब 60 प्रतिशत झुलस गया है। 1500 डिग्री तापमान में हॉट मेटल छिटकने से मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। हादसे की वजह से अफरा-तफरी मच गई। हड़कंप के बीच उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हादसे का कारण जानने की कोशिश की जा रही है।