



दिल दाहला देने वाली खबर : घर से निकला था मजदूरी करने वापिस आया उसकी लाश; पेड़ कटाई के दौरान डंगाल नीचे गिरने से एक व्यक्ति की मौत पढ़िये पूरी खबर
Chhattisgarh Talk/ बलौदाबाजार :वो कहते है ना जब मौत का बुलावा होता है तो वह किसी भी रूप में आ ही जाता है, छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से ऐसी ही एक दिल दाहला देने वाली हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ लवन थाना क्षेत्र के करदा गांव में एक व्यक्ति पेड़ की कटाई कर रहा था इसी दौरान पूरा पेड़ नीचे गिर गया और व्यक्ति कटी हुई पेड़ के निचे दब गया, पेड़ के नीचे दबने से नर्मदा प्रसाद साहू की मौके पर ही पेड़ काटने गए व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नर्मदा प्रसाद साहू उम्र 34 वर्ष गांव करदा यानी अपने ही गांव के किसी लेखराम चेलक के खेत में खड़े पेड़ को काटने गया था आपको बता दे व्यक्ति पेड़ नीचे से काट रहा था लेकिन मृतक व्यक्ति को यह समझ नही आया कि कटे पेड़ की डाल किधर गिरेगी। मृतक अपनी जान बचाकर भागने की नाकाम रही तभी पेड़ की कटी डाली उसके सर् पर जा गिरी और मौत हो गयी. घटना सुबह लगभग 7:50 की बतायी जा रही हैं यह हादसा देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गई। थाना लवन हेड कॉन्स्टेबल भुपेश देवान ने मौके पर पहुंच कर मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए बलौदाबाजार भेजा गया है।