criminal cases MLA : भाजपा के 85 में 8 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज, सोशल मीडिया पर दी जानकारी देखिये किसका हैं नाम
Chhattisgarh Talk / रायपुर छत्तीसगढ़ : भारतीय जनता पार्टी की और से घोषित 85 में 8 प्रत्याशियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में खुद इसकी जानकारी शेयर की है। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दौरान यह निर्देश दिया था कि राजनैतिक पार्टियों को अपने प्रत्याशियों के आपराधिक प्रकरण की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। यह इसलिए जरूरी है कि वोट देते समय मतदाताओं को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि वे जिन्हें वोट दे रहे हैं उन पर क्या कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं?
प्रत्याशियों के संबंध मैं आपराधिक मामलों की जानकारी
भाजपा ने पहली सूची में 21 और दूसरी सूची में 64 यानी कुल 85 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। जिन प्रत्याशियों के संबंध मैं आपराधिक मामलों की जानकारी दी गई है उनमें ज्यादातर धमकी, मारपीट, गालीगलौज, सरकारी काम में बाधा, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाना, उसे अपने कब्जे में लेना है। कुछ प्रत्याशियों पर डकैती की योजना बनाने, दंगा फैलाने तथा आम्स एक्ट के मामले दर्ज हैं। दो उम्मीदवारों के ऊपर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत चेक बाउंस का मामला दर्ज है।
प्रत्याशी, विधानसभा और उन पर दर्ज मामले इस प्रकार है
1. शकुंतला सिंह पोर्चे, प्रतापपुर विधानसभा दंगा (147), हथियारों के साथ दंगा (149) और गलत तरीके से रोकना (341)
2. सरला कोसरिया, सराईपाली विधानसभा दंगा (147), हथियारों के साथ दंगा (149), संपत्ति को कब्जे में करना, रोकना (283), गलत तरीके से रोकना (341), गालीगलौज (294), संपत्ति को नष्ट करना (426) डकैती की योजना बनाना (34)
3. रिकेश सेन, वैशाली नगर विधानसभा चेक बाउंस का मामला (138)
4. राकेश कुमार यादव, संजारी बालोद विधानसभा चेक बाउंस (138)
5. आशाराम नेताम, कांकेर विधानसभा दंगा (147), गलत तरीके से रोकना (341)
6. विजय शर्मा, कवर्धा विधानसभा दंगा (147), हथियारों के साथ दंगा ( 149 ) और गलत तरीके से रोकना (341), गालीगलौज (294) आर्म्स एक्ट (25, 27) सहित दर्जनभर से अधिक अपराध
7. योगेश्वर राजू सिन्हा, महासमुंद दंगा (147), गलत तरीके से रोकना (341)
8. विक्रांत सिंह, खैरागढ़ विधानसभा दंगा (147), गालीगलौज (294), घर घुसना (451), धमकी देना (506), लॉकडाउन में नियमों का पालन नहीं करना ( 188 ), मारपीट, लोक सेवक के काम में बाधा डालना (186) सहित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर कांग्रेस भी जल्द जारी करेगी ऐसे प्रत्याशियों की सूची देखिये संभावित नाम किसकी हैं ????