CM Vishnudev Sai cabinet : नए मंत्रीयो के विभाग का हुआ बटवारा; जानिए किन मंत्री को मिला कौन-कौन विभाग??

CM Vishnudev Sai cabinet : नए मंत्रीयो के विभाग का हुआ बटवारा; जानिए किन मंत्री को मिला कौन-कौन विभाग??

विष्णु देव साय कैबिनेट का आज विस्तार हो गया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शपथ लेने वाले मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. खुद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने पास सामान्य प्रशासन विभाग रखा है. साय ने इसके अलावे अपने पास खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, वाणिज्य कर ( आबकारी), परिवहन और अन्य विभाग अपने पास रखा है. सीएम ने अपने पास जो विभाग रखें है वो किसी और को आवंटित नहीं किए जाते हैं.

Chhattisgarh Talk/अभिनव सोनी / रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने कैबिनेट का विस्तार शुक्रवार को किया. कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम ने सभी मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी कर दिया. सीएम ने अपने पास सामान्य प्रशासन विभाग और वित्त सहित जनसंपर्क विभाग रखा है. सीएम ने खनन के अलावे कुछ अन्य विभाग भी अपने पास रखे हैं जिसे किसी और को आवंटित नहीं किए जाने का प्रावधान है.

अरुण साव (Arun Sao) को मिला ये विभाग

विष्णु देव साय ने डिप्टी सीएम अरुण साव को लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य एवं नगरीय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है.

विजय शर्मा (vijay Shrma) बने छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को साय कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा गया है. विजय शर्मा को प्रदेश का गृहमंत्री बनाया गया है. गृह विभाग के अलावे शर्मा को जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रद्योगिकी विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.

ओ पी चौधरी (OP Choudhry) को वित्त, वाणिज्य, आवास एवं पर्यावरण विभाग मिला

पूर्व कलेक्टर रहे ओपी चौधरी को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. ओपी चौधरी 2018 में भी कलेक्टर के पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे. पार्टी ने उनको फिर से रायगढ़ से लड़ाया और वो चुनाव जीत गए. शाह ने खुद कहा था कि आप इनको जिताएं. हम बड़ा आदमी बनाकर भेजेंगे. साय ने ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी दी है.

केदार कश्यप (Kedar Kashyap) बने?

रमन सरकार में पीएचई मंत्री रहे केदार कश्यप को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है. केदार कश्यप को वन विभाग एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. केदार कश्यप ने जिम्मेदारी मिलने के बाद मोदी को धन्यवाद दिया है.

दयालदास बघेल (Dayaldas Baghel) को मिला?

बीजेपी के कद्दावर नेता और मंत्री बने दयालदास बघेल को विष्णुदेव साय ने बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है. दलायदास बघेल को साय ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की महती जिम्मेदारी दी है.

टंकराम वर्मा (Tank Ram Verma) को मिला?

बलौदाबाजार से विधायक बने टंकराम वर्मा को साय ने खेलकूद एवं युवा कल्याण और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी सौपी है. चुनाव प्रचार के दौरान टंकराम वर्मा जिला प्रशासन की कार्यशैली से काफी नाराज थे. टंकराम वर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि राज बदल गया है अफसर सुधर जाएं.

श्यामविहारी जायसवाल (Shyamvibari Jaiswal) को मिला

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्यामविहारी जायसवाल को लोक स्वास्थ्य विभाग के अलावा परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा इसके साथ ही 20 सूत्रीय कार्यान्वयन यानि स्वास्थ्य विभाग की भी बड़ी जिम्मेदारी सौपी है. श्यामविहारी जायसवाल ने मंत्री पद की शपथ लेने साय को धन्यवाद दिया है. जायसवाल ने कहा कि वो कड़ी मेहनत कर अपने विभाग को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे.

रामविचार नेताम (Ramvichar Netam) को मिला?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कैबिनेट विस्तार में मंत्री राम विचार नेताम को आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौपी गई है. रामविचार नेताम बीजेपी के बड़े नेताओं में गिने जाते हैं और रमन सरकार में भी बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

लक्ष्मी राजवाड़े ( Laxmi Rajwadey ) को मिला?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के कैबिनेट विस्तार की सबसे कम उम्र की महिला मंत्री को महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण विभागो की जिम्मेदारी सौपी गई है.

error: Content is protected !!