Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG News: लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से गुस्साए महिलाओं ने किया चक्का जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार, दस में अगर काम नहीं हुआ शुरू तो होगा क्रमिक भूख हड़ताल: तुलिका कर्मा

Chhattisgarh Dantevada News: लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से गुस्साए महिलाओं ने किया चक्का जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार, दस में अगर काम नहीं हुआ शुरू तो होगा क्रमिक भूख हड़ताल
Chhattisgarh Dantevada News: लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना से गुस्साए महिलाओं ने किया चक्का जाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार, दस में अगर काम नहीं हुआ शुरू तो होगा क्रमिक भूख हड़ताल

महिला कांग्रेस ने किया दंतेवाड़ा- किरन्दुल सड़क निर्माण को लेकर चक्काजाम

दस में अगर काम नहीं हुआ शुरू तो होगा क्रमिक भूख हड़ताल: तुलिका कर्मा

सैकड़ो की संख्या में महिलाओ ने किया चक्काजाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार

हर दिन हो रहा सड़क पर हादसा पर देखने वाला कोई नहीं: सुलोचना कर्मा

मरीजों को हो रही सबसे ज्यादा परेशानी: इंदिरा शर्मा

women blocked the road/दंतेवाड़ा/ किरन्दुल: बचेली से दंतेवाड़ा तक बन रही सड़क निर्माण में हो रही लेटलतीफी व लापरवाही के चलते विरोध के स्वर अब मुखर होने लगे हैं। जिला महिला कांग्रेस द्वारा आज सातधार चौक पर चक्काजाम कर निर्माणधीन सड़क का विरोध किया। एक घंटे के इस चक्काजाम में दोनों और गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। रोड़ का काम शुरू करो, शासन-प्रशासन होश में आओ जैसे नारों के साथ महिला कांग्रेस ने चक्काजाम किया साथ ही कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। जिला पंचायत अध्यक्ष व महिला कांग्रेस की ग्रामीण जिलाध्यक्ष ने कहा कि किरंदुल से दंतेवाड़ा तक बन रही सड़क पर जमकर भ्र्ष्टाचार हो रहा है। ठेकेदार पर शासन-प्रशासन का कोई दबाव नहीं है। सरकार को बने लगभग तीन महीने से ज्यादा का समय हो गया पर अभी तक निर्माण कार्य में तेजी नहीं आई।

इसे भी पढ़े– हिरमी अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट कर्मचारी की मौत!! मुआवजा देने से प्रबंधक ने किया इंकार! राजस्व मंत्री ने फटकार लगाते कहा घेरा बंदी कर कंपनी के खिलाफ जनआंदोलन की दी चेतावनी

तुलिका ने कहा कि रोजाना सैकड़ो की संख्या में एनएमडीसी से लौह अयस्क लेकर ट्रकें निकलती है साथ ही राजधानी से सभी बसें किरन्दुल से होकर ही दंतेवाड़ा आती है। रोड़ खराब होने के कारण हर दिन जाम की स्थिति बनती है। बारिश के पहले अगर सड़क निर्माण पूरा नहीं किया गया तो किरन्दुल-बचेली टापू का रूप लेगा, जिससे आम जन-जीवन पूरी तरह प्रभावित होगा। तुलिका ने कहा कि हमनें ज्ञापन में कहा है कि अगर 10 दिनों के भीतर कार्य शुरू नही किया गया तो 11वें दिन अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य प्रदेश महिला उपाध्यक्ष सुलोचना कर्मा ने कहा हमारे विधायक चाहते ही नहीं कि रोड़ का निर्माण जल्द शुरू हो या उनकी कोई सुनता नहीं है। हर दिन कोई न कोई हादसा इस सड़क पर हो रहा है पर समस्या सुनने वाला नहीं है।

किरन्दुल से दंतेवाड़ा आने में अभी लगभग 3 घंटे का समय लगता है अगर जल्द सड़क निर्माण शुरू नहीं किया तो इस सड़क पर चलना दूभर हो जाएगा। महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष इंदिरा शर्मा ने कहा कि इस सड़क से सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को हो रही है। आपातकाल की स्थिति में समय रहते जिला अस्पताल नहीं पहुँच पाते जिससे मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। बारिश तक अगर रोड़ ठीक नहीं हुआ तो एम्बुलेंस तक चलना दूभर हो जाएगा। नपा अध्यक्ष बचेली पूजा साव ने कहा की बचेली से दंतेवाड़ा जाने के लिए अभी सोचना पड़ता है। धूल के गुबार के कारण आगे से कौन आ रहा है यह पता ही नहीं चलता। महिला कांग्रेस की इस मुहिम में सभी तो बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि रोड़ का निर्माण जल्द हो सकें।

इसे भी पढ़े- यहाँ मेरा राज चलता है! स्कूल में शिक्षक की बेशर्मी आयी सामने, बच्चों को स्कूल से भगाया, कहा- जिससे शिकायत करना है कर दो

नपा गीदम अध्यक्ष साक्षी सुराना ने कहा कि महिला कांग्रेस के साथ आज पूरा दंतेवाड़ा जिला है। सड़क निर्माण की लड़ाई हम आखरी तक लडेंगे और निश्चित ही सफलता मिलेगी।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गणेश दुर्गा ने कहा कि बचेली-किरन्दुल से लगे आसपास गाँव के ग्रामीण धूल से परेशान है। ठेकेदार द्वारा पानी का छिड़काव नहीं किया जाता साथ ही खोदे गए गड्डों में कई बार ग्रामीण भी गिर कर घायल हो चुके है।

इस दौरान जय कश्यप, गीतांजलि कुशवाहा, इंद्रा ठाकुर, किशनदई, शिवकुमारी धुव, कुमारी रेड्डी, लता पिल्ले, सावित्री साहू, ममता कौशल, रिंकी बेंजाम, मंजू शर्मा, ललिता ठाकुर, सुशीला नियाल, मीरा, भास्कर राठौर, संजय विश्वकर्मा, सत्यभान सिंह जादौन, अजय मरकाम, शशि तेलाम, अविनाश सरकार, आकाश विश्वास, भोलू, राकेश मंडावी, गायन सिंह, कमलू अतरा समेत सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी मौजूद थे।

यह खबर हमारे Chhattisgarh Talk के संवाददाता असीम पाल ने कवरेज कर लिखी हैं…..

 

Leave a Comment