CG News : IAS अफसर की कार ब्लास्ट! इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग के दौरान धमाका, बंगले में भी लगी आग पढ़िए

IAS अफसर की कार ब्लास्ट! इलेक्ट्रिक कार में चार्जिंग के दौरान धमाका, IAS के बंगले में भी लगी आग

Chhattisgarh Talk / आर्ची जैन / रायपुर ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी IAS सुधाकर खलखो के बंगले में लगी आग. टाटा नेक्सन ईवी
कार में चार्जिंग के दौरान हुए ब्लास्ट के दौरान लगी आग. 1 इनोवा,1 ईवी कार समेत 2 चारपहिया और घर में लगा एसी जलकर खाक. IAS अधिकारी तेलंगाना चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर के पद पर है तैनात. परिवार कार को चार्जिंग में लगाकर गया था बाजार. दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू. गंज थाना इलाके का मामला….

CG News : राजधानी रायपुर के ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले आईएएस अफसर की कार अचानक ब्लास्ट हो गयी। इस घटना से IAS अफसर के बंगले के एक हिस्से पर भी आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस घटना में एक अन्य कार और दोपहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए हैं।

यह घटना गंज थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया है. बता देें कि आईएएस अधिकारी खलखो तेलंगाना चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर के पद पर तैनात हैं. उनका परिवार कार को चार्जिंग में लगाकर बाजार गया हुआ था, इस दौरान यह हादसा हो गया.

गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि आग पर क़ाबू पा लिया गया है. कार को चार्जिंग में लगाकर परिवार के सदस्य मार्केट गए थे. इस दौरान आगजनी की घटना हुई है. दमकल की टीम मौक़े पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

Img 20240504 Wa0324

देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन सौंपा पत्र,समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र….