CG News : मुख्य मार्ग पर टेढ़ा खड़ा हुआ पोल को उड़ा ले गए चोर! चोरी करने वाले दो चोर हुए कैमरे में कैद
Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में चोरी की वारदातें बढ़ती हुई नजर आ रही है जिसका ताजा उदाहरण बीते दिवस देखने को मिला कि जिला मुख्यालय के अंदर ही बलौदाबाजार-कसडोल मुख्य मार्ग पर वलेचा मार्केटिंग दुकान के सामने रोड किनारे खड़ी पोल (लोहा) जो टेढ़ा हो चुका था जिसे चोरो के द्वारा हाथ में पड़कर धीरे-धीरे हिला कर तोड़ दिया गया उसके बाद पोल (लोहा) को उठाकर दो चोर के द्वारा भाग जाना हुआ जिसका सीटी फुटेज में कैद हो जाना हो तो गया मगर इस बात से अंदाजा लगा रहा है कि पुलिसिया कानून का लोगों को भय नहीं हो रहा है और मुख्य मार्ग से इस तरह की चोरी की वारदातें को अंजाम दे रहे हैं पूरी घटनाक्रम की फुटेज की जानकारी तथा पुलिस थाना कोतवाली में राजकुमार वलेचा के द्वारा बताई गई जिस पर कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल तहकीकात की गई.
मिली जानकारी के अनुसार जो पोल (लोहा) उड़ने वाले चोर थे उसे भी शायद हिरासत में ले लिया गया है मगर अभी पुलिस की जांच पड़ताल जारी है की चोरी किसने किया किस मकसद से किया और क्या-क्या चोरी किया खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में कोतवाली से जानकारी लेकर पुनः खबर प्रशासन की जाएगी…