Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG News : खैरी में प्रस्तावित नवीन धान उपार्जन केंद्र का किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

Screenshot 2023 1026 204954

CG News : खैरी में प्रस्तावित नवीन धान उपार्जन केंद्र का किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

खैरी में प्रारम्भ होने वाले नवीन धान उपार्जन का किसानों ने किया प्रदर्शन…स्थान परिवर्तन कर शासन से की राजाढार में उपार्जन केंद्र खोले जाने की मांग।

Chhattisgarh Talk / अमृत ​​साहू / भाटापारा : भाटापारा के समीप राजाढार के गौरा चौक में आज आलेसुर, गोगिया, राजाढार, खपराडीह व बिजाभाट के लगभग 500 किसान एकत्रित हुए और खैरी में प्रस्तावित नवीन धान उपार्जन केंद्र का विरोध कर राजाढार के सासकीय भूमि में उपार्जन केंद्र खोले जाने की मांग शासन से की गई ।किसानों का कहना है कि आज पास के 5 गांवों के सुविधा को देखते हुए राजाढार में उपार्जन केंद्र खोले जाने का प्रस्ताव हुवा था लेकिन खैरी के सासकीय भूमि में धान उपार्जन सुरुवात करने आदेश दिया गया किंतु स्थान गीला होने के चलते किसी व्यक्तिविशेष के प्रभाव में अब खैरी के निजी भूमि में धान उपार्जन खोले जाने की तैयारी की जा रही है । जिसका विरोध 5 गांवों के किसानों के द्वारा किया जा रहा है और उनकी एक ही मांग है कि उपार्जन केंद्र राजाढार के सासकीय भूमि में संचालित किया जाए, अन्यथा किसानों ने चुनाव बहिष्कार की भी चेतावनी दी है ।

Leave a Comment