Cg Talk Logo
Search
Close this search box.

CG Election2023 : बालोद में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या, खुशी की बात क्या है कि इस बार भी महिला मतदाताओं ने सर्वाधिक नाम जुड़वाए हैं – कलेक्टर कुलदीप शर्मा

Screenshot 2023 1005 223421

CG Election2023 : बालोद में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या, खुशी की बात क्या है कि इस बार भी महिला मतदाताओं ने सर्वाधिक नाम जुड़वाए हैं – कलेक्टर कुलदीप शर्मा

 

Chhattisgarh Talk / आशीष राजपूत / बालोद न्यूज़ : बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा आज जिले में निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतिम प्रकाशन करते हुए जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों की जानकारी दी कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग भारत सरकार के नियमावली एवं आचार संहिता के आदेशों का पालन करते हुए बालोद जिले में चुनाव संपन्न कराया जाएगा उन्होंने बताया कि बालोद जिला शुरुआती दौर से ही शांति प्रिय जिला रहा है और खुशी की बात क्या है कि इस बार भी महिला मतदाताओं ने सर्वाधिक नाम जुड़वाए हैं CG Election2023 

ज़िले में 6 लाख 88 हज़ार 281 मतदाता

CG Election2023 : उन्होंने बताया कि जिले में कुल 06 लाख, 88 हजार, 281 मतदाता हैं। जिसमें 03 लाख, 38 हजार, 582 पुरूष मतदाता, 03 लाख 49 हजार 688 महिला मतदाता और 11 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। सर्विस वोर्टर्स की संख्या 2669, 18 से 19 वर्ष के नये मतदाताओं की संख्या 26 हजार 25, दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6360, 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजूर्ग मतदाताओं की संख्या 4554 है।

CG Election2023 : उन्होंने बताया कि जिले में कुल 814 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें विधानसभा 59-संजारी बालोद के 258 मतदान केन्द्र, विधानसभा 60-डौण्डीलोहारा के 270 मतदान केन्द्र और विधानसभा 61-गुण्डरदेही के 286 मतदान केन्द्र शामिल हैं।पूर्व में जिले में 815 मतदान केन्द्र थे, जिसमें युक्तियुक्तकरण के पश्चात डौण्डीलोहारा विधानसभा के दल्लीराजहरा स्थित एक मतदान केन्द्र का विलोपन किया गया है।

CG Election2023 : उन्होंने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन में जिले के 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों (407 मतदान केन्द्रों) में वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में 01-01 मतदान केन्द्रों का संचालन महिला मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा। जिले के 01-01 मतदान केन्द्र का संचालन दिव्यांग मतदान कर्मियों एवं सबसे युवा मतदान कर्मियों के द्वारा किया जाएगा।

संवेदनशील मतदान केंद्रों में निगरानी

CG Election2023 : बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया कि बालोद जिले में संवेदनशील मतदान केदो की जानकारी ली गई है और वहां पर लगातार अपडेट किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि विशेष टीम के निगरानी लगा दी गई और हमें पूरा भरोसा है कि बार शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किए जाएंगे इसके साथ ही कलेक्टर ने बताया कि बुजुर्गों के लिए भी मतदान की विशेष व्यवस्था की जा रही है पोस्टल बैलट पेपर वही दिव्यांगों के लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है।

सपत्ति विरूपण की कार्रवाई

CG Election2023 : कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया आदर्श आचरण संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की कार्यवाही शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। प्रचार सामग्री में सिंगल उपयोग प्लास्टिक प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन प्राप्ति हेतु जिला कार्यालय में कक्ष स्थापित किए गए हैं।

CG Election2023 : जिसमें विधानसभा 59- संजारी बालोद के रिटर्निंग आफिसर श्रीमती शीतल बंसल हेतु जिला कार्यालय का कक्ष क्रमांक क्रमांक-57, विधानसभा 60- डौण्डीलोहारा के रिटर्निंग आफिसर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे झा हेतु जिला कार्यालय का कक्ष क्रमांक क्रमांक – 35, विधानसभा 61- गुण्डरदेही के रिटर्निंग आफिसर मनोज मरकाम हेतु जिला कार्यालय का कक्ष क्रमांक क्रमांक-31 निर्धारित किया गया है – कुलदीप शर्मा, कलेक्टर बालोद

Leave a Comment