CG Election : छत्तीसगढ़ पहली बार दो दो मुख्यमंत्री एक साथ अकलतरा में महारैली किये, अकलतरा प्रत्याशी आनंद मिरी के लिए किया रोड शो

CG Election : छत्तीसगढ़ पहली बार दो दो मुख्यमंत्री एक साथ अकलतरा में महारैली किये, अकलतरा प्रत्याशी आनंद मिरी के लिए किया रोड शो

Chhattisgarh Talk /लखेश्वर यादव/ जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ राज्य के जांजगीर चांपा जिला के अकलतरा विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान पहुंचे थे,अकलतरा विधानसभा से प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी के पक्ष में अंबेडकर चौक से रेलवे स्टेशन तक एक बड़ा रोड शो किया , वही इस रोड शो में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए , रोड शो के दौरान केजरीवाल भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल बाद गरीबों को इलाज मुहैय्या नही करा रहे ,75 साल किसी भी देश के इतिहास में कम नही होते ,इन 75 सालों में दोनों पार्टियों ने देश को लुटा हैं,सारे नेताओं ने मिलके अपना घर भरा ,इन लोगों ने इतने पैसे कमा लिए हैं कि सात पुस्तैनी तक पैसा खत्म नहीं होगा,उन्होंने कहा की इन दोनों पार्टी से तो अस्पताल नही बनते , हमारे हेल्थ मिनिस्टर को जेल में डाल रहे हैं ,मनीष सिसोदिया ने स्कूल बनाए उनको भी जेल भेज दिया,उन्होंने कहा केजरीवाल को गिरफ्तार तो कर लोगे लेकिन केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे,वही अंतिम में अकलतरा विधानसभा के प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी के पक्ष में वोट देकर अच्छे मतों से विजयी बनाने की भी अपील की हैं

पहली बार दो दो मुख्यमंत्री एक साथ अकलतरा में महारैली किये

प्रत्याशी इंजी आनंद प्रकाश मिरी और ज़िला अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा के साथ समस्त संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चौक में भव्य स्वागत किया, तत्पश्चात केजरीवाल, भगवंत मान और आनंद प्रकाश मिरी द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा के चरणों में पुष्प अर्पण करके रोड शो का आगाज हुआ.

आज इस ऐतिहासिक रोड शो को संबोधित करते हुये प्रत्याशी आनंद प्रकाश मिरी ने बताया की गाँव गाँव घूम घूम कर जनता की समस्याओं को सुना कई लोग ईलाज करवाने के लिये अपने मंगल सूत्र तक को गिरवी रखने में मजबूर है , स्कूल नहीं है , शहरों में पीने की पानी की समस्या है सभी मूलभूल समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। आज तक जितने भी पार्टी का विधायक बना वो जनता को लूटने के अलावा कुछ नहीं किया, इस बार जनता ठान चुकी है ,अकलतरा विधानसभा के लिए अलग से 10 गारंटी के साथ में जिसमे अकलतरा और बलौदा में 50- 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने के लिये इस बार 17 तारीक को झाड़ू चलने वाली है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मेगा रोड शो को संबोधित करते हुये जमकर कांग्रेस भाजपा पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो कहते हैं करके दिखाते हैं इसीलिए केजरीवाल कि गारंटी कहते हैं। उन्होंने इस बार इंजी आनंद प्रकाश मिरी को जिताने की अपील की और कहा कि जो गारंटी हम छत्तीसगढ़ की जनता को दिये है उसको पुरा करके रहेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा की इस ऐतिहासिक जन सैलाब को देखते हुये लग रहा है की जनता इस बार अकलतरा में झाड़ू चला चुकी है, इस बार जनता के सभी दुःखों का अंत 17 तारीख़ को झाड़ू में बटन दबते ही हो जायेगा।उन्होंने जन सैलाब से अपील करके कहा की आनंद प्रकाश मिरी को एक मौक़ा दीजिए और अपने क्षेत्र में अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने में सहयोग कीजिये.