CG Crime: राजिम मेला ड्यूटी से गुम हुए नगर सैनिक की शव संदिग्ध हालात में नवापारा थाना क्षेत्र में मिली, पुलिस बोली शव 3 दिन पुराना

CG Crime: राजिम मेला ड्यूटी से गुम हुए नगर सैनिक की शव संदिग्ध हालात में नवापारा थाना क्षेत्र में मिली, पुलिस बोली शव 3 दिन पुराना
CG Crime: राजिम मेला ड्यूटी से गुम हुए नगर सैनिक की शव संदिग्ध हालात में नवापारा थाना क्षेत्र में मिली, पुलिस बोली शव 3 दिन पुराना

पीएम रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा तय होगी

लतीफ मोहम्मद/राजिम: छत्तीसगढ़ राज्य के जगदलपुर जिले से राजिम मेले में ड्यूटी करने पहुंचे नगर सैनिक महेश ठाकुर पिता अनिरुद्ध ठाकुर उम्र 36 वर्ष की शव नवापारा थाना क्षेत्र के खोलीपारा इलाके में रेलवे पटरी के पीछे स्थित बस्ती से लगे एक खेत में 4 मार्च को मिला। सैनिक पेंट व टी शर्ट पहन के 29 फरवरी को मेला परिसर में देखा गया था,लेकिन अचानक हाजिरी में गायब दिखने लगा 1 मार्च को ही पुलिस ने सैनिक की फोटो जारी कर अपने विभागीय वाट्सप ग्रुप में फोटो डाल कर तलाशी शुरू कर दिया था। राजिम में जब में प्रशासन 4 मार्च को सीएम साय के आगमन में जुटा था, उसी बीच ही नवापारा थाना क्षेत्र से शव मिलने की सूचना मिली।

सूचना पर नगर सेना कमांडेड पुष्पराज अमले के साथ मौके पर पहुंचे। जगदलपुर फोटो भेज कर गुम सैनिक के परिवार को सूचना दिया।नवापारा पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेकाहार भेज दिया था।आज सैनिक के परिजनों ने मेकाहारा पहुंच शव की शिनाख्त किया है।

इसे भी पढ़े- शिकायत के बाद भी नहीं थम रहा हैं अवैध उत्खनन का खेल, चेन माउंटेन से हाईवा कर रहा लोड, काम को रोका तो रॉयल्टी रोकने की धमकी दे डाली पढ़िए

नवापारा थाना प्रभारी आशीष राजपुत ने बताया कि शव दो तीन दिन पुराना लग रहा है। सड़न थी इसलिए पीएम के लिए मेकाहारा हॉस्पिटल भेजा गया है।पूछ ताछ में पता चला कि सैनिक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।हो सकता है भटक कर आया होगा।मामले की जांच की जा रही है।

शराब का था आदि, बंदी के कारण ढूढने निकला था

करीबी लोगो में चर्चा है की सैनिक शराब का आदि था।प्रशासन ने मेले के चौहद्दी क्षेत्र में आने वाले सभी शराब भट्ठी को बंद करा दिया था।नही पीने से हालत और बिगड़ जाती थी।अनुमान है की सैनिक शराब ढूंढने निकला होगा फिर लौटा ही नही।हालाकि इस चर्चा की पुष्टि हम नही करते।