बस स्टैंड में छोटा हाथी के टक्कर से बछड़े का टूटा पैर; जगह-जगह रोड पर हो रहे हैं दुर्घटना मवेशियों की हालत?? -Condition of cattle in Balodabazar is serious??

बस स्टैंड में छोटा हाथी के टक्कर से बछड़े का टूटा पैर; जगह-जगह रोड पर हो रहे हैं दुर्घटना मवेशियों की हालत?? -Condition of cattle in Balodabazar is serious??
बस स्टैंड में छोटा हाथी के टक्कर से बछड़े का टूटा पैर; जगह-जगह रोड पर हो रहे हैं दुर्घटना मवेशियों की हालत?? -Condition of cattle in Balodabazar is serious??

बस स्टैंड में छोटा हाथी के टक्कर से बछड़े का टूटा पैर; जगह-जगह रोड पर हो रहे हैं दुर्घटना मवेशियों की हालत?? –Condition of cattle in Balodabazar is serious??

बलौदाबाजार/ राघवेंद्र सिंह: बलौदाबाजार भाटापारा जिले में मवेशियों की हालत व्यवस्थित और स्थिर दोनों तरह की नहीं है. शासन में जो भी सत्ता सरकार आती है. अपने-अपने ढंग से कई योजनाएं क्रियान्वयन करती है. मवेशियों के लिए और पिछले पंचवर्षीय में कांग्रेस की सरकार थी. तब भी गोधन न्याय योजना के तहत नरूवा गरूवा घुरवा बाड़ी जैसी योजनाएं आई थी, मगर वह संपूर्णतः तरीके से क्रियान्वयन नहीं हो पाई और आज तक मवेशी उस तरह से उस व्यवस्था में नहीं हो पाया.

आखिर कौन देखेगा मवेशियों का देखरेख?

अब सरकार बदलने के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, फिर भी कई मुख्य मार्गों में मवेशी बैठे हुए नजर आते हैं. जिससे दुर्घटनाएं बनी रहती है और यह शासन की ही लचर प्रदर्शन के कारण इस तरह का कार्य निर्मित हो रहा है. शासन के द्वारा किसानों के लिए, युवाओं के लिए, महिलाओं के लिए,कर्मचारियों के लिए और कई वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं आती है. मगर मवेशियों के लिए अभी तक क्या योजना है वह राम ही जाने. –Condition of cattle in Balodabazar is serious?

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?

मवेशी की पैर टूट गई

ताजा मामला बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में जानकारी के अनुसार बीते दिवस रात 9.40 के आसपास छोटा हाथी(CG22H7594) वाहन भाटापारा की तरफ से आ रही थी, और बलौदाबाजार शहर की ओर जा रही थी. जिसमें बस स्टैंड पहुंचने के दौरान वह तेज रफ्तार में थी और दो मवेशी आपस में लड़ते झगड़ते आकर गिरे और वह धीरे नहीं होने तथा वाहन चालक के द्वारा पूर्ण प्रयास किया गया की दुर्घटना ना हो मगर मवेशी का साइड से दुर्घटना होना तय हो गया और मवेशी की पैर टूट गई और चोट भी आई मगर मवेशी की सुध लेने हेतु गाड़ी चालक के द्वारा खड़ा भी नहीं किया गया गाड़ी को और किसी भी तरह से मवेशी के ऊपर मानवता रूपी कार्य नहीं किया गया और किसी भी तरह का इलाज पानी की व्यवस्था भी नहीं कराया गया और बीच बचाव में लोगों ने सीधे तौर पर कह दिया कि मवेशी का पालक को ही चिंता नहीं है.-Condition of cattle in Balodabazar is serious?

इसे भी पढ़े- Exclusive News: बलौदाबाजार में ट्रैक्टर पर कलेक्टर! ऐसी अनियमितता अपने नही देखी होगी कभी? ट्रैक्टर रैली में यातायात नियमो का हुआ खुलेआम उलंघन

लावारिस मवेशियों के लिए क्या व्यवस्था प्रशासन की ओर से?

अब लोग क्या करें इस तरह से आवरण को देखते हुए वाहन चालक निकल गया मगर मवेशी के हालात को कौन पूछे कौन उनकी सुध ले क्या नगर पालिका ले, शासन ले, प्रशासन ले आखिर कौन लेगा हालांकि यह दुर्घटना अचानक से हुई मगर यह जांच का विषय है, कि किस कारण से हुई और क्या पालक को इसकी जानकारी है या नहीं क्या मवेशी लावारिस है और ऐसे लावारिस मवेशियों के लिए क्या व्यवस्था प्रशासन की ओर से है. क्योंकि अगर इसी जगह किसी व्यक्ति विशेष की या किसी और किसी विशेष वर्ग की जानवर की अगर इस तरह से अगर दुर्घटना होती तब क्या होता है.-Condition of cattle in Balodabazar is serious?

इसे भी पढ़े- बिजली मीटर रीडर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी, जल्दी करे आवेदन

खबर प्रकासन के बाद क्या लेगा प्रसासन संज्ञान?

अब देखने वाली बात यह होगी की खबर के प्रकाशन के बाद इस तरह से वाहन चलाने वालों के खिलाफ या फिर दुर्घटना कर भागने वाले वाहन चालकों के खिलाफ इस तरह की कार्यवाही करती है, और अब नगर पालिका, शासन, प्रशासन व्यवस्था बनाने क्या करती है नहीं खबर अभी बाकी है वह अगले अंक में नगर पालिका, प्रशासन, उच्च अधिकारियों का बयान लेकर खबर पुनः प्रकाशित करेगी…..-Condition of cattle in Balodabazar is serious?