सीमेंट संयंत्र में ठेकेदारों की दादागिरी, Adani Ambuja Plant में काम करने वाले मजदूरों का फुटा दर्द, मजदूरों के साथ हुआ ऐसा….
बालगोविंद मार्कण्डेय/बलौदाबाजार/रवान: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में प्रोजेक्ट में काम कर रहे मजदूरों ने ठेकेदार के खिलाफ जिला श्रम कार्यालय में किया शिकायत, स्थानीय सीमेंट संयंत्र के तीसरे विस्तार परियोजना प्रोजेक्ट में A.L.N.V.T के अंतर्गत काम कर रहे आजाद कंस्ट्रक्शन अपने कामगारों को उनका मेहनताना दिए बगैर ही प्रोजेक्ट से काम छोड़कर भाग गया है जिसके कारण इनके अन्तर्गत काम करने वाले अन्य राज्य से आए मजदूरों के सामने जीवनयापन की समस्या उत्पन्न हो गई है। आजाद कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूरों को लगभग डेढ़ महीने तक का मजदूरी नहीं दिया गया है मजदूर पैसे के बगैर न अपना मूल स्थान जा सकते है और न ही रोजमर्रा में उपयोग होने वाले राशन के बगैर यहां रह सकते है। मजदूर लगभग 25 दिनों से बगैर काम मजदूर कॉलोनी में रहने को मजबूर हैं।
Adani Ambuja Plant में काम करने वाले मजदूरों का फुटा दर्द
मजदूरों ने बताया कि आजाद कंस्ट्रक्शन का मालिक मकसूद आलम लगभग डेढ़ महीने से काम छोड़कर यहां से भाग गया है फोन लगाने पर मकसूद आलम द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है। पैसों के बगैर हम लोग काफी परेशान हैं स्वास्थ्य खराब हो जाने पर पैसों के बगैर अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं। राशन दुकान में काफी लंबा उधार हो चुका है जिसके कारण राशन दुकान वाला भी राशन देने से मना कर दिया है। राशन दुकान वाला रोजाना पैसों को लेकर वसूली के लिए परेशान कर रहा है।
इसे भी पढ़े: सीमेंट फैक्ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??
WhatsApp Group- Join Now
मजदूरों को संयंत्र के अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जा रहा
बलौदाबाजार भाटापारा जिले के सीमेंट संयंत्र में यह पहली घटना नहीं है की ठेकेदार द्वारा मजदूरों का महेनताना दिए बगैर ही चलें जाना पूर्व में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है। जिसमें ठेकेदार मजदूरों के मेहनताना दिए बगैर ही संयंत्र से काम छोड़कर जा चुके हैं। ऐसा नहीं की संयंत्र के प्रोजेक्ट में काम कर रहे आजाद कंस्ट्रक्शन ही संयंत्र से मजदूरों को उनका मेहनताना दिए बगैर ही चला गया हो संयंत्र में और भी ठेकेदार हैं। जिनके मजदूरों को कई महीनो से उनका मेहनताना दिए बगैर ही संयंत्र के प्रोजेक्ट में काम करवा रहे हैं। मजदूरों को सिर्फ हफ्ते में खर्ची देकर काम करवाया जा रहा है। खर्चे में मजदूरों को मात्र 700, 800 रुपया ही दिया जा रहा है। मजदूरों को कई महीनो से हिसाब नहीं दिया जा रहा है। जिन मजदूरों को उनका मेहनताना नहीं दिया गया है। उन मजदूरों द्वारा बोले जाने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। मजदूरों का काम बंद कर मजदूर कॉलोनी से बाहर जाने का दबाव बनाया जा रहा है। मजदूरों को संयंत्र के अधिकारियों से मिलने नहीं दिया जा रहा है।
ठेकेदार A.L.N.V.T के साइड इंचार्ज मोहम्मद तस्वीर द्वारा मजदूरों को धमकाया रहे
मजदूरों ने बताया कि संयंत्र के तीसरी प्रोजेक्ट के एच आर एम हेड ज्योत्सना पांडे के पास अपनी शिकायत लेकर गए थे उन्होंने 3 तारीख को मजदूरों का महेनताना दिलवाने की बात कही थी। परंतु अब वो भी मजदूरों का फोन नहीं उठा रहे हैं। मजदूरों को यहां सजाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। संयंत्र के प्रोजेक्ट में काम कर रहे मुख्य ठेकेदार A.L.N.V.T के साइड इंचार्ज मोहम्मद तस्वीर द्वारा मजदूरों को धमकाया जा रहा है कहां जा रहा है कि बैठे रहो कब तक बैठे रहोगे पैसा मिलने वाला नहीं है अंत में तुम खुद थक हार कर घर चले जाओगे कितना नेता गिरी करने का शौक चढ़ा है ना सब उतर जाएगा। देखते हैं कौन पैसा दिलवाएगा।
संयंत्र के अधिकारी अपने निजी हितों व कमीशनखोरी के कारण ठेकेदारों को कुछ नहीं बोल पा रहे – मजदूर
मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि संयंत्र के अधिकारी अपने निजी हितों व कमीशनखोरी के कारण ठेकेदारों को कुछ नहीं बोल पा रहे हैं जिसके कारण प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं मजदूरों को अपने कमाए हुए पैसों के लिए प्रताड़ित होना पड़ रहा है।
संयंत्र के जिम्मेदार अधिकारी क्या कहते हैं?
इस संबंध में प्रोजेक्ट के एच आर एम हेड ज्योत्सना पांडे को फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने फोन का कोई जवाब नहीं दिया।
WhatsApp Group- Join Now
इस संबंध में A.L.N.V.T कंस्ट्रक्शन के हेड मोहम्मद तस्वीर ने कहा कि मुझे इसके बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है जानकारी लेने के बाद आपको अवगत कराता हूं। -मोहम्मद तस्वीर, A.L.N.V.T कंस्ट्रक्शन
इस संबंध में A.L.N.V.T एच आर एम हेड उमेश चौरसिया को फोन से संपर्क करने का प्रयास किया गया परंतु उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।