brave children’s day : जिला ग्रंथालय सहित स्कूल एवं महाविद्यालयों में धूमधाम से मनाया गया वीर बाल दिवस
वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक ने किया पुरस्कृत
Chhattisgarh Talk / असीम पाल / दंतेवाड़ा : कलेक्टर विनीत नंदनवार के निर्देशन पर आज मंगलवार को जिला में महिला बाल विकास विभाग तत्वाधान में जिला स्तरीय वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला ग्रंथालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक चैतराम अटामी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुनीता भास्कर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सम्बोधित करते हुए क्षेत्र के विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 9 जनवरी को प्रकाश पर्व के अवसर पर घोषणा की थी कि सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह के दो साहबजाद को श्रद्धांजलि देने इस साल 26 दिसंबर को पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाया जाएगा इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी वरुण सिंह नागेश ने बताया कि जिले में 22 दिसंबर से जिले में वीर बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तर नगर पालिका वार्ड ब्लॉक ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
साथ ही जिले के सभी महाविद्यालयों चिन्हांकित स्कूल एवं सभी पंजीकृत बाल देखरेख संस्थाओं में बच्चों के साथ विभिन्न खेल,चित्रकला, निबंध कविता एवं भाषण प्रतियोगिता के आयोजन हुए साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का प्रसारण किया गया। इन गतिविधियों का उद्देश्य युवाओं और किशोरों में देश की महान विभूतियों, महिलाओं का राष्ट्रनिर्माण के लिए योगदान का स्मरण कराना एवं मूल्यों को स्थापित करना और एकता को सुदृढ़ बनाना है। मौके पर संस्कृति मंत्रालय की ओर से बनाई गई ऑडियो विजुअल की स्क्रीनिंग के साथ ही वीर बाल दिवस पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी के साथ वीर बाल प्रतियोगिता के विजेताओं को विधायक के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इसके साथ ही दन्तेवाड़ा के महाविद्यालय में भी वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया।