बीजेपी प्रत्याशी जीत सकते हैं बलौदाबाजार विधान7सीट चुनाव देखिये रिपोर्ट
CG Election Result : बलौदा बाजार विधानसभा से बड़ी खबर मतगणना की शुरुआती दौर से ही बलौदा बाजार जिले में कांग्रेस आगे चल रही थी लेकिन बलौदा बाजार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बार-बार राउंड तक 9000 से अधिक वोट से पीछे चलने वाले भाजपा प्रत्याशी टंक राम वर्मा 15 वे राउंड में 2973 वोट से आगे चल रहे।
BJP Election Winner : बलौदाबाजार विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी टंक राम वर्मा की जीत लगभग तय
बलौदाबाजार विधानसभा 15वा राउंड पूर्ण
बीजेपी प्रत्याशी टंकराम वर्मा 2973 वोटो से आगे
कांग्रेस 69722
भाजपा 72695
बलौदा बाजार विधानसभा में 14वें राउंड के काउंट के बाद बीजेपी लीड पर।।
जिला के 2 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस आगे वही बलौदा बाजार विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे।।