बच्चों के सपनों को मिल रही नई उड़ान – समर कैंप में खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बढ़ाया हौसला, कलेक्टर-SP ने दिए करियर टिप्स

बलौदाबाजार समर कैंप: समर कैंप में बच्चों को मिला करियर का रोडमैप, मंत्री-कलेक्टर-एसपी ने दिए सफलता के मंत्र (Chhattisgarh Talk)
बलौदाबाजार समर कैंप: समर कैंप में बच्चों को मिला करियर का रोडमैप, मंत्री-कलेक्टर-एसपी ने दिए सफलता के मंत्र (Chhattisgarh Talk)

बलौदाबाजार जिला ऑडिटोरियम में समर कैंप और करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में खेल मंत्री, कलेक्टर और एसपी ने बच्चों को दी प्रेरणा। खेल, शिक्षा और करियर पर फोकस करते हुए किया चहुंमुखी विकास का वादा।


चंदु वर्मा, बलौदाबाजार: गर्मी की छुट्टियों में जब अधिकांश बच्चे मौज-मस्ती में समय बिताते हैं, बलौदाबाजार जिले के स्कूली बच्चे समर कैंप और करियर गाइडेंस कार्यक्रम में भविष्य को संवारने में जुटे हैं। जिला ऑडिटोरियम में शनिवार को ऐसा ही एक प्रेरणादायक आयोजन हुआ, जहां बच्चों की आंखों में सपने थे और मंच पर उन्हें दिशा देने वाले लोग।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार के खेल और युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने बच्चों को न केवल खेल के क्षेत्र में उभरने का उत्साह दिया, बल्कि यह भी बताया कि वर्तमान सरकार बच्चों और युवाओं के चहुंमुखी विकास को लेकर कितनी गंभीर है।

बलौदाबाजार समर कैंप: खेल के मैदान से संसद तक – युवाओं के लिए हर स्तर पर मौके

खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के 3 युवाओं को दिल्ली में आयोजित युवा संसद में भाग लेने का अवसर मिला, जो इस बात का प्रतीक है कि अब युवाओं को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि हर मंच पर पहचान दी जा रही है।

“खेल अब सिर्फ जीत-हार तक सीमित नहीं रहा, यह करियर का एक मजबूत माध्यम बन गया है। हमारी सरकार हर जिले में खेल संसाधनों को विकसित कर रही है, ताकि हर युवा को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।” मंत्री टंकराम वर्मा

बलौदाबाजार समर कैंप: कलेक्टर और SP की खास क्लास – करियर को लेकर बच्चों को मिला मार्गदर्शन

इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी विजय अग्रवाल ने बच्चों से सीधी बातचीत की और करियर को लेकर जरूरी टिप्स दिए।

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा –
“प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी स्कूल से ही शुरू होती है। लक्ष्य तय करें और आत्मविश्वास के साथ जुट जाएं, सफलता जरूर मिलेगी।”

वहीं एसएसपी विजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को चुनौती बताते हुए कहा –
“आज के बच्चे डिजिटल युग में जी रहे हैं। सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करने की बजाय उसका उपयोग ज्ञान के लिए करें। बिना लक्ष्य के कोई मंजिल नहीं मिलती। जिस क्षेत्र में जाना है, वहां टॉप करने की सोच बनाएं।”

बलौदाबाजार समर कैंप में अधिकारियों के अनुभव ने बच्चों को दी नई ऊर्जा

कार्यक्रम में मौजूद DFO मयंक अग्रवाल और जिला CEO दिव्या अग्रवाल ने भी अपने करियर और प्रशासनिक सेवा के अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि अगर ठान लिया जाए, तो संसाधनों की कमी कभी रोड़ा नहीं बनती।

बच्चों की जिज्ञासाओं को शांत करने के लिए ओपन क्वेश्चन-आंसर सेशन भी रखा गया, जिसमें छात्रों ने अपने सवालों के जवाब अधिकारियों से सीधे पूछे। यह संवाद छात्रों को बेहद पसंद आया।

सम्मान का भी अवसर – खिलाड़ियों और शिक्षकों को मिला गौरव

कार्यक्रम के अंत में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता और उपविजेताओं को चेक और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के तहत तीन शिक्षकों को ज्ञानदीप सम्मान से सम्मानित किया गया।

बलौदाबाजार समर कैंप: विशेष उपस्थिति और आयोजन की भव्यता

कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू, नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन, जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव, भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी सहित जिले के कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।


यह आयोजन न सिर्फ बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव बना, बल्कि यह साबित कर गया कि अगर सही समय पर मार्गदर्शन और मंच मिल जाए, तो छोटे शहरों के बच्चे भी बड़े सपने साकार कर सकते हैं।


📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk)  अपडेट देता रहेगा!

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9111755172

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

ट्रैफिक पुलिस बनी वसूली एजेंसी: टोकन दिखाओ, चालान से बचो! जानिए इस गुप्त वसूली खेल की सच्चाई!

Exclusive News: टोकन सिस्टम अवैध वसूली की खबर के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप! एक्शन में बलौदाबाजार कप्तान (SP), लेकिन क्या बच निकलेंगे बड़े खिलाड़ी?

कृषि योजनाओं का लाभ चाहिए? बिना देरी के कराएं फार्मर रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया!

बलौदाबाजार नगर पालिका शपथ ग्रहण विवाद: भाजपा-कांग्रेस आमने-सामने, अलग-अलग स्थानों पर हुआ शपथ समारोह!

बलौदाबाजार में भाजपा कार्यालय बना रणभूमि: ताले टूटे, नारे गूंजे! जानें क्यों भाजपा में मचा बवाल!

बलौदाबाजार में बीजेपी कार्यालय में हंगामा: निर्दलीय प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने का जमकर विरोध!

इसे भो पढ़े- बलौदाबाजार जिला पंचायत चुनाव: फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो और 15-15 लाख की डील! अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बागियों का कब्जा?


आप किस जेनरेशन का हिस्सा हैं? जानिए हर पीढ़ी की विशेषताएँ और योगदान

छत्तीसगढ़ टॉक की खबर का बड़ा असर: कलेक्टर ने बनाई जांच समिति, जल संकट से जूझते ग्रामीणों की आवाज बनी छत्तीसगढ़ टॉक!

Chhattisgarh Talk की खबर का असर: तहसीलदार कुणाल सेवईया निलंबित, किसान आत्महत्या प्रयास मामले में बड़ा एक्शन!

error: Content is protected !!