bad road condition : ढनढनी से कुकुरदी 6 कि.मी. सड़क का हाल बेहाल, रोज गिरकर घायल हो रहे ग्रामीण लोग!!
मार्ग में 5-6 क्रेशर संचालक, किसी ने नहीं ली विभाग से अनुमति
Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार न्यूज़ : ग्रामीणों के सुगमता के लिए ढनढनी से कुकुरदी होते हुए मुख्य मार्ग बलौदाबाजार से भाठापारा में जुड़ने वाली 6 कि.मी. सड़क का हाल बेहाल मार्ग में क्रेशर संचालकों के भारी वाहन चलने से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का बुरा हाल है मार्ग में ग्राम कुकुरदी के आगे बिजली सब स्टेशन के पास मार्ग में बड़े-बड़े गड्डे हो गये है जिसके कारण ग्रामीण गिरकर जख्मी हो रहे है। मार्ग का नवीनीकरण हुए महज एक वर्ष हुआ होगा किन्तु पत्थर लाद कर चल रहे इन भारी वाहनों के चलते मार्ग का बुरा हाल है। मामले को लेकर जब पीएमजेएसवाय के विभाग से सम्पर्क किये तो पता चला कि उक्त मार्ग से माल लाने व ले जाने वाले क्रेशर संचालक क्षमता से ज्यादा पत्थर लोड कर हाईवा, ट्रेक्टर दौड़ा रहे है।
विभाग से बिना अनुमति लिए यह कृत्य सालों से चल रहा और उक्त विभाग मौन होकर मार्ग जर्जर होने का तमाशा देख रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप आज विभाग के अनुमति के बगैर ही अपने भारी वाहन क्रेशर संचालक दौड़ा कर संबंधित मार्ग का हाल बेहाल कर रहे है जिससे आमजनों को आवागमन में भारी परेशानी के साथ-साथ लोग गिर कर चोटिल भी हो रहे।
नियम विरुध्द दौड़ रहे क्रेशर संचालक के वाहनों पर अब तक कोई कार्यवाही ना होने से भी प्रतीत होता है कि संबंधित विभाग भी क्रेशर संचालक के सहभागी है।
ढनढनी से मुख्य मार्ग 6 किमी सड़क में क्रेशर संचालकों द्वारा अनुमती नहीं ली गई है मार्ग में क्षमता से ज्यादा लोड कर वाहन चलाने के कारण सड़क का बुरा हाल हुआ है। क्रेशर संचालकों को नोटिस भेज कर कार्यवाही किया जायेगा। मार्ग को नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव बना कर भेज दिये है। राशि आने पर जल्द ही नवीनीकरण किया जायेगा –सी वी सिंह तंवर कार्यपालन अभियंता पीएमजेएसवाय