kargil war : सेवानिवृत्त होकर घर लौटे फौज के सूबेदार मानिकलाल मंडावी का हुआ भव्य स्वागत, आखिर कौन हैं सूबेदार जानिए

kargil war : सेवानिवृत्त होकर घर लौटे फौज के सूबेदार मानिकलाल मंडावी का हुआ भव्य स्वागत, आखिर कौन हैं सूबेदार जानिए

Chhattisgarh Talk / रामकुमार भारद्वाज / फरसगांव : भारतीय थल सेना के आर्मी ऑर्डिनेंस कोर से 30 वर्ष की सेवा करने के पश्चात सेवानिवृत्त होकर सूबेदार मानिक लाल मंडावी का 02 नवम्बर को फरसगांव पहुंचने पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के सदस्यों, परिवारजन, मित्रगण और फरसगांव वासियों ने गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया । रिटायर्ड फौजी के बस स्टैंड पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ उनके परिवारजन, संगठन के सदस्यों, जनप्रतिनिधि और फरसगांव के सभी गणमान्य नागरिकों के द्वारा तिलक आरती उतारकर और पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया किया गया। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय जवान-जय किसान के नारों से पूरा फरसगांव गूंज उठा। इसके बाद बस्तर की संस्कृति मांदरी नाच और देशभक्ति गीतों के साथ डीजे की धुन पर मुख्य मार्गो से होते हुए जुलूस उनके निवास स्थान बोरगाँव तक पहुंचा. इस दौरान विभिन्न समाज के लोगों और जनप्रतिनिधियों ने अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया ।

1999 के कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया – रिटायर्ड सूबेदार

सूबेदार मानिक लाल मंडावी ने कहां की 30 साल की नौकरी में देश की सेवा करके जो सुख और आनंद की अनुभूति मिली है वह कहीं और नहीं मिल सकती, मैं अपने जिलों के नौजवानों से आह्वान करता हूं कि सेना में भर्ती के लिए आगे आएं और देश की सेवा करें।

रिटायर्ड फौजी ने बताया कि भारतीय थल सेना में दिनांक 28 अक्टूबर 1993 को उनका सिलेक्शन हुआ था उसके बाद उनकी ट्रेनिंग सिकंदराबाद में हुई, ट्रेनिंग के बाद पहली पोस्टिंग श्रीनगर में हुई इसके बाद जबलपुर, फिरोजपुर, आगरा, अरुणाचल में उन्होंने अपनी सेवा प्रदान की और 31अक्टूबर 2023 को सिकंदराबाद से सेवानिवृत्त हुए.

इसके साथ ही 1999 में कारगिल युद्ध में भी उन्होंने हिस्सा लिया और पैरा ट्रूपर में उनका सिलेक्शन हुआ और 75 बार उन्होंने पैराशूट जम्प किया. रिटायर्ड फौजी ने कहा की अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव, जनप्रतिनिधियों और जिलेवासियों ने जो आज मुझे मान सम्मान दिया है मैं उनका आभारी हूं और मैं भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव से जुड़कर समाज सेवा में अपना योगदान दूंगा.

स्वागत के दौरान यह रहे मौजूद–

इस दौरान उनकी माँ लक्ष्मी मंडावी, पत्नी फुलेश्वरी मंडावी, भाई फूलसिंह मंडावी, अमरबत्ती मंडावी, सालिकराम मंडावी, बेटी मोनिका मंडावी, बेटा प्रिंस मंडावी, सौर्य, मनीषा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, संगठन सचिव चेतन वर्मा, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर ध्रुव, फरसगांव ब्लॉक अध्यक्ष बप्पा नंदी, फरसगांव ब्लॉक उपाध्यक्ष बलदेव नेताम, फरसगांव ब्लॉक सचिव रिकेश कुमार , फरसगांव ब्लॉक सह सचिव पीतांबर सिंह, केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष आसमन मंडावी, सेवारत सैनिक- रोशन कोर्राम, सनत नेताम, सुनील नेताम, सुंदरलाल नेताम, दिनेश नाग, मनेश नाग, चंदूलाल बघेल, कृष्णा कुमार, प्रभुराम मरकाम, शिवनाथ यादव, दिलीप, जैलूराम मरकाम, राकेश नेताम, नेता प्रतिपक्ष विजय लागड़े, पार्षद संगीता पुजारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, मीडियाकर्मी, पुलिस प्रशासन सहित कोंडागांव के भूतपूर्व सैनिक सेवा परिषद के लोग सहित बड़ी संख्या में ग्राम बोरगांव के ग्रामीण मौजूद रहे ।

 

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?