फिल्म निर्माण के अलावा फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी है रोजगार की अपार संभावनाएं- लाभांश तिवारी | आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का उद्घाटन | Anjaneya University Raipur

फिल्म निर्माण के अलावा फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी है रोजगार की अपार संभावनाएं- लाभांश तिवारी | आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का उद्घाटन | Anjaneya University Raipur
फिल्म निर्माण के अलावा फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन में भी है रोजगार की अपार संभावनाएं- लाभांश तिवारी | आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का उद्घाटन | Anjaneya University Raipur

आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का उद्घाटन | Anjaneya University Raipur

• जो फिल्मे अपील करे उसे देखे तभी छत्तीसगढ़ी सिनेमा विकसित होगी : शांतनु पाटनवार
• अवसर : आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का उद्घाटन

Anjaneya University Raipur: आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लाभांश तिवारी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर एवं श्याम सिनेमा रायपुर के संचालक और शांतनु पाटनवार फिल्म निर्देशक मौजूद रहे. विश्वविद्यालय द्वारा फिल्म निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए क्लब के अंतर्गत विभिन्न आयोजन समय-समय पर करती रहेगी जिसका लाभ क्लब से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को होगा.

Anjaneya University Raipur: मुख्य अतिथि  लाभांश तिवारी ने कहा कि सिनेमा में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं साथ ही जब कोई सिनेमा कमाई करती है, तो उसका फायदा सिनेमा घर, कैंटीन के साथ फिल्म के छुटते ही बाहर खड़े आटो वालों को भी मिलता है. उन्होंने बताया की किसी फिल्म के निर्माण से लेकर उसके प्रदर्शन के बीच एक लंबी श्रृंखला होती है जहां सैकड़ों में लोग काम करते हैं. हिंदी फिल्मों के साथ – साथ अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा में भी बड़े बजट की फिल्मों का निर्माण हो रहा है.

इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?

Anjaneya University Raipur: फिल्म निर्देशक शांतनु पाटनवार (आगामी फिल्म दंतेला) ने इस अवसर पर कहा कि फिल्में समाज का आईना हैं. अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा भी विषयों पर केन्द्रित होने लगी हैं. आज भी एक बड़ा दर्शक वर्ग छत्तीसगढ़ी फिल्मों का इंतज़ार यूट्यूब YouTube पर करता है जबकि जो फिल्में आपको अपील करती हैं उन्हें दर्शकों को सिनेमाघरों में देखना चाहिए. तभी हमारा सिनेमा समृद्ध हो पायेगा.

उन्होंने आगे कहा कि आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का निर्माण यहां के विद्यार्थियों के सपनों को पंख देगा.

Anjaneya University Raipur: इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामाराव ने कहा कि विश्वविद्यालय न्यूनतम फीस में फिल्म अध्ययन की शिक्षा प्रदान कर रहा है.  इसी क्रम में यह क्लब अन्य विषयों से जुड़े विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़े- कल अगर भुपेश बघेल कह दें मैं भाजपा में जा रहा हूं; तो बीजेपी कह देंगे ये भुपेश बघेल सबसे ईमानदार इंसान है- प्रियंका गांधी

Anjaneya University Raipur: महानिदेशक डॉ. बीसी जैन ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने अन्दर छुपे कलाकार को पहचान कर इस क्लब के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करना करना चाहिए. उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्लब विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगा जो विद्यार्थियों का सर्वांगीर्ण विकास करेगा.

रेत माफियाओं के आतंक जारी!! महानदी को भूखे भेड़िये की तरह नोच रहें रेत माफियाँ, प्रशासन सोया कुम्भरणीय नींद में, आखिर कब खुलेगी नींद?-Terror of sand mafia in Baloda Bazar

Anjaneya University Raipur: फिल्म क्लब के संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा कि यह क्षेत्र पहले संकुचित था जिसमे लोग जाने से बचते थे, लेकिन अब हर व्यक्ति इस विधा से जुड़ना चाहता है.

RRB GROUP D VACANCY 2024: रेलवे में निकली बम्फर भर्ती; ग्रुप डी 280050 पदों पर नई भर्ती, 8वीं 10वीं पास करे आवेदन जाने प्रक्रिया