Accident In Dantevada : आकाशनगर घूम कर लौट रहे यात्रियों से भरी पिकअप पलटी 20 लोग घायल, जिसमे 4 की हालत गंभीर
Chhattisgarh Talk / असीम पाल दंतेवाड़ा / दंतेवाड़ा न्यूज़ : बचेली आकाशनगर से लौट रही पिकअप वाहन लोडिंग प्लांट के पास अनियत्रित होकर हुई दुर्घटना ग्रस्त।पिकअप वाहन 30 से 35 लोग सवार थे,जिसमे बीस लोगो को बचेली अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Accident In Dantevada News : गंभीर रूप से घायलों में राजमन यादव निवासी कारली,भरतलाल यादव,चाँदनी नाग बचेली,बुधरी कर्मा बचेली,निशा,कंचन बचेली के निवासी है,प्रेम यादव सहित 20 लोग दुर्घटना में घायल हुए है जिसमे चार लोगों की स्थित गंभीर बताई जा रही है,पिकअप वाहन कटेकल्याण ब्लाक के टेटम गांव की बताई जा रही है।
Accident In Dantevada News : दरअसल विश्वकर्मा के मौके पर आज आकाशनगर जाने की छूट मिलने की वजह से हजारो की संख्या में वाहन आकाशनगर पहुंची थी,पिकअप वाहन भी यात्रियों को भरकर आकाशनगर गई हुई थी ,वापसी के दौराना हादसा हो गया,मॉलवाहक वाहन को भी यात्रियों से भरकर जाने की अनुमति दी गई थी,जबकि आकाशनगर का रास्ता घाटियों से भरा हुआ है,वाहन घाट में दुर्घटना ग्रस्त होती तो बड़ा हादसा होता।
Accident In Dantevada News : दुर्घटना के बाद बचेली पुलिस और मार्ग से गुजर रही वाहनों में सवार लोगो ने सभी घायलों को एम्बुलेंस बुला बचेली अपोलो अस्पताल पहुंचाया,पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच जांच की जा रही है।