Chhattisgarh: Instagram, Social Media में भ्रामक मैसेज पोस्ट करने वाले के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ द्वारा की गई  कार्यवाही, पुलिस प्रशासन का आम जनता से भ्रामक मैसेज न करने की अपील..

डोंगरगढ़: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम आईडी ‘‘हमर भिलाई छत्तीसगढ़’’ में एक भ्रामक मैसेज पोस्ट किया था कि ‘‘चैत्र नवरात्रि 2025 बम्लेश्वरी माता मंदिर और पताल भैरवी मंदिर में ज्योति कलश पे लगी रोक’’ के मामले में कार्यवाही करने हेतु श्री बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ के द्वारा थाना डोंगरगढ़ को आवेदन प्रस्तुत किया गया था

डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये भ्रामक मैजेस पोस्ट करने वाले अनावेदक सोनू साहू पिता संतोष साहू उम्र- 25 साल निवासी लोधी पारा खुर्सीपार थाना खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग छ0ग0 का पता तलाश कर अनावेदक के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय मे पेश किया गया है।

हाल ही में जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा द्वारा श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के मध्य लिये गये मीटिंग में इस प्रकार के कोई भ्रामक फोटो/वीडियो डालते हैं तो उस पोस्ट पर ज्यादा आक्रोशित न होकर तत्काल सूचना पुलिस को देने हेतु अपील की गई थी।

पुनः जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करती है कि इस प्रकार से यदि कोई भ्रामक फोटो/वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करता है तो उसकी जानकारी तत्काल अपनी नजदीकी पुलिस थाना को दें ताकि उस पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जा सके !

इस प्रकार के भ्रामक फोटो एवं वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने से बचें।

error: Content is protected !!