बेमेतरा बुजुर्ग महिला की फरियाद पर कलेक्टर का एक्शन, तहसीलदार को दिए सख्त निर्देश, कब्जा नहीं हटवा पाए, तो तहसीलदार रहने की जरूरत नहीं..!!

बेमेतरा बुजुर्ग महिला की फरियाद पर कलेक्टर का एक्शन, तहसीलदार को दिए सख्त निर्देश, कब्जा नहीं हटवा पाए, तो तहसीलदार रहने की जरूरत नहीं..!!
बेमेतरा बुजुर्ग महिला की फरियाद पर कलेक्टर का एक्शन, तहसीलदार को दिए सख्त निर्देश, कब्जा नहीं हटवा पाए, तो तहसीलदार रहने की जरूरत नहीं..!! (Chhattisgarh Talk)

 

अरुण पुरेना,बेमेतरा। ज़िले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। जब बेरला ब्लॉक के ग्राम बहेरा के 78 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजबती बाई अपनी फरियाद लेकर कलेक्टर रणबीर शर्मा से मिलने पहुंची। महिला ने रोते-बिलखते बताया कि उनके गांव बहेरा में एक दबंग व्यक्ति साधेलाल ने उनके खेत पर अवैध कब्जा कर लिया है। जब उन्होंने और उनके परिवार ने विरोध किया तो आरोपी ने उन्हें डराने-धमकाने की कोशिश की।

महिला की दर्दभरी बात सुनकर कलेक्टर रणबीर शर्मा ने मामले को गंभीरता से लिया और उन्होंने तत्काल बेरला तहसीलदार को फोन लगाकर बात किये और सख्त लहजे में कहा, “मैं एक बुजुर्ग महिला को आपके पास भेज रहा हूं, जिनके खेत पर अवैध कब्जा किया गया है। यदि आप यह कब्जा नहीं हटवा पाए, तो तहसीलदार रहने की आपको कोई जरूरत नहीं है।”

कलेक्टर की इस त्वरित और संवेदनशील प्रतिक्रिया से बुजुर्ग महिला को राहत की सांस ली है। अब उम्मीद की जा रही है कि महिला को जल्द ही न्याय मिलेगा और उनका खेत वापस दिलवाया जाएगा।

📢 छत्तीसगढ़ टॉक डॉट कॉम (Chhattisgarh Talk) आगे भी इस खबर पर अपडेट और विश्लेषण के साथ आपके सामने लाता रहेगा।

आपके पास भी कोई जानकारी या शिकायत है?
संपर्क करें: chhattisgarhtalk@gmail.com | 9111755172


व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े- Join Now

  • विज्ञापन के लिए संपर्क करे: 9575453135

-टीम छत्तीसगढ़ टॉक न्यूज़ (Chhattisgarh Talk News)

एक्शन में बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी, राशन से राजस्व तक कोई अफसर पर गिरी गाज

error: Content is protected !!