Dongargarh: 24 घंटे के अन्दर, गुमशुदा 3 नाबालिक लड़कियों को ढूंढा

Img 20240713 Wa0103.jpg

डोंगरगढ़ / नेमिष अग्रवाल : डोंगरगढ थाना में नव पदस्थ थाना प्रभारी जितेंद वर्मा जे निर्देश  पुलिस जवानों  की त्वरित कार्यवाही से तीनों नाबालिग बालिकाओं को किया गया एक साथ बरामद थाना प्रभारी जितेंद वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि तीनों युवतियों को बरामद करने में रायपुर ACCU का विशेष योगदान रहा। थाना डोंगरगढ़ में दिनांक- 11.07.2024 को अलग-अलग दो ग्राम के 03 नाबालिग बालिका घर मै बिना बताये कहीं चली गई है

जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अलग-अलग 03 प्रकरण धारा- 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण के अपहृता एवं अज्ञात आरोपी के पता तलाश एवं विवेचना हेतु  पुलिस अधीक्षक  राजनांदगंव  मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़  आशिष कुंजाम से दिशा-निर्देश प्राप्त कर तत्काल   घटना की गंभीरता को देखते हुये टीम तैयार कर अपहृता एवं अज्ञात आरोपी के पता तलाश में जुट गये पतासाजी दौरान तकनिकी सहयोग से अपहृत बालिकाओं का पता रायपुर में पता चलने से तत्काल तैयार टीम को रायपुर परिजन के साथ रवाना किया गया जहां पुलिस टीम द्वारा रायपुर पुलिस से मदद लेकर तीनों प्रकरणों के अपहृताओं का पता तलाश किया गया जहां तीनों अपहृतायें एक होटल में ठहरे हुये थे जहां से तीनों बालिकाओं को बरामद कर वापस लाया गया। बालिकाओं से महिला पुलिस अधिकारी द्वारा पुछताछ करने पर पढ़ाई में मन नहीं लगने के कारण व पढ़ाई करने के लिये घर में डांटने के कारण तीनों सहेली एक राय होकर कोई काम ढुंढ कर काम करने के लिये रायपुर जाना बताई किसी के द्वारा बहला-फुसलाकर नहीं ले जाना बताई व अपने साथ किसी प्रकार का कोई अप्रिय घटना घटित होना नहीं बताई है। 

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

error: Content is protected !!