CG Election : भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत ने किया जनसंपर्क विधानसभा स्तरीय संकल्प पत्र की विस्तृत जानकारी दी कहा – गांवों की मूलभूत समस्याएं 6 माह के भीतर होगी दूर

CG Election : भाजपा प्रत्याशी डॉ. सम्पत ने किया जनसंपर्क विधानसभा स्तरीय संकल्प पत्र की विस्तृत जानकारी दी कहा – गांवों की मूलभूत समस्याएं 6 माह के भीतर होगी दूर

Chhattisgarh Talk / केशव साहू / बसना : बसना विधानसभा भाजपा प्रत्याशी डॉ सम्पत अग्रवाल अपने जनसंपर्क यात्रा कार्यक्रम के तहत ग्राम सागुनढाप, माटीदरहा, रिखादादर, छातामौहा, परसवानी, बड़े लोरम, सिंहारपुर, फटामुडा, लारीपुर, पड़कीपाली, जेराभरन, बगारदरहा, धरमपुर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने जनसंपर्क यात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी डॉ सम्पत अग्रवाल को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।

भाजपा के घोषणा पत्र को जन-जन तक पहुंचाया

ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने भाजपा की घोषणा पत्र में किए गए घोषणा सशक्त किसान समृद्ध छत्तीसगढ़ के तहत कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे जिसमें प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं 3100 रुपये समर्थन मुल्य पर धान खरीदी की जाएगी तथा किसानों को एक मुस्त भुगतान किया जाएगा। वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के खरीफ सीजन के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा 300 रूपए प्रति क्विंटल आगामी 25 दिसंबर को भुगतान किया जाएगा। प्रदेश में तेंदुपत्ता संग्रहण 5500 रुपए प्रति मानक बोरा किया जाएगा।

अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को 4500 रुपए का बोनस दिया जाएगा। जनजाति कल्याण हेतु 5 लाख वनाधिकार पट्टे वितरित किया जाएगा। आदिवासी छात्रों के लिए 100 विश्व स्तरीय आवासीय विद्यालय बनाया जाएगा। एक लाख सरकारी नौकरी निकाली जाएगी। भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रुपए हर साल तक दिया जाएगा। महातारी वंदन योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपए दिया जाएगा। गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर व 18 लाख घर गरीब परिवारों को दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक मुफ्त इलाज आदि का सीधा लाभ मिलेगा। किसानों एवं स्व सहायता समूहों का 2 लाख तक कर्ज माफ किया जाएगा इत्यादि विस्तृत जानकारी दी।

भाजपा प्रत्याशी डॉ.सम्पत अग्रवाल ने बसना विधानसभा के विकास के लिए किए गए अपने संकल्प पत्र को विस्तार से बताया कि जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ईलाज की सुविधा दी जाएगी। पांच एकड़ भूमि में किसानों के समुह बनाकर ट्युबवेल, सबमर्सिबल पंप, ट्रांसफॉर्मर (95% सब्सिडी के साथ) जिसके द्वारा सिंचाई की समुचित व्यवस्था हो सके, इस योजना को शुरू करवाने का अथक प्रयास किया जाएगा। कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बसना विधानसभा अंतर्गत जरूरतमंद मरीजों के लिए 24×7 निशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। बसना में सर्व सुविधायुक्त हास्पिटल का निर्माण कराया जाएगा।

बसना और पिथौरा ब्लाक में मितानिन बहनों के लिए सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जाएगा। सभी गांवों के कलाकारों (संकीर्तन दल, भागवत दल, रामायण दल इत्यादि के महिला- पुरुष) को 2000/- प्रतिमाह मानदेय एवं मण्डलियों को वाद्ययंत्र दिया जाएगा। सभी गांवों के नाम संकीर्तन एवं धार्मिक कार्यों हेतु रंग मंच का निर्माण किया जाएगा। बसना एवं पिथौरा में सर्व सुविधायुक्त खेल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। सभी गांवों में सर्व सुविधायुक्त खेल मैदान एवं उद्यान का निर्माण किया जाएगा।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्लाक स्तर पर कौशल विकास केन्द्र स्थापना कर उन्हें कम्प्यूटर, अंग्रेजी शिक्षा, सिलाई प्रशिक्षण,ब्युटी पार्लर कोर्स की ट्रेनिंग दी जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को रोजगार संबंधित निःशुल्क कोर्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। गांवों के जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है वहां शिक्षकों की कमी को दूर किया जाएगा। उच्च शिक्षा के लिए सांकरा नगर में सर्व सुविधायुक्त कालेज की स्थापना होगी। आदिवासी छात्र छात्राओं के लिए एकलव्य विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। प्रतिभावान खिलाड़ियों एवं युवाओं के प्रोत्साहन एवं ट्रेनिंग हेतु स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा।

शिक्षित युवा और बालिकाओं के लिए रोजगार एवं कौशल विकास के समुचित प्रयास किये जाएंगे। बच्चों को आत्मरक्षा में निपुण बनाने के लिए निशुल्क जूडो कराटे की ट्रेनिंग दिलाएंगे। महाविद्यालयों में फ्री वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। युवाओं और क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार के नये अवसरों के लिए उद्योग लाने का प्रयास किया जाएगा। किसानों के ट्युबवेल कनेक्शन का बकाया बिल माफ करवाया जाएगा। नहरों के माध्यम से सिंचाई की व्यवस्था करवाई जाएगी। तालाबों का सौन्दर्यीकरण एवं जलपंप कनेक्शनों को स्थाई किया जाएगा। बंद पड़ी जोंक परियोजना को पुनः शुरू करवाया जाएगा और योजना का लाभ किसानों को दिलाया जाएगा।

सभी गांवों में मुक्तिधाम का निर्माण एवं गरीब परिवारों के अंतिम क्रिया कर्म की समुचित व्यवस्था निशुल्क कराई जाएगी। गांवों की मूलभूत समस्याएं जैसे सड़क, नाली, पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था 6 माह के भीतर दुरूस्त की जाएगी। नागरिकों के लिए विधायक संपर्क हेतु 24 घण्टे हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। मोबाइल नेटवर्क की परेशानी को देखते हुए मोबाइल टॉवरों की स्थापना कर इस समस्या से निजात दिलाएंगे। धार्मिक आस्था के प्रमुख केन्द्रों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। बसना एवं पिथौरा शहर का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। बसना एवं पिथौरा में आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा।

राजनितिक पार्टी चुनाव प्रचार में जुटी

भाजपा प्रत्याशी डॉ सम्पत अग्रवाल अपने जनसंपर्क यात्रा कार्यक्रम के तहत लगातार जन आशीर्वाद लेने प्रत्येक गांवों का यात्रा कर रहे हैं साथ ही साथ कांग्रेस प्रत्याशी एवं छजकां के प्रत्याशी भी लगातार जनसंपर्क करते हुए अपने अपने पार्टियों के द्वारा जारी घोषणा पत्र को जन-जन तक पहुंचाने में लगे।

{Mejores casinos online legales en Chile: opiniones y ranking 2025|Mejores casinos online Chile 2025: juega con dinero real|Mejores casinos online en Chile 2025: apuesta con dinero real desde tu casa|Mejores juegos de casino online con dinero real en Chile 2025|Casinos en linea dinero real Chile 2025: calificación y reglas para elegir casinos dinero real|Casinos con dinero real: cómo controlar tus gastos y potenciar tus ganancias|Mejores Casinos Online Chile Juega con dinero real en 2025|Mejores Casinos Online en Chile con Dinero Real 2025 ️|Mejores casinos online con dinero real en Chile 2025|Mejores casinos con dinero real en Chile Juega seguro en 2025|Top 10 casinos online con dinero real para jugar en Chile 2025|Mejor casino con dinero real en Chile Top 7 Mejores bonos!|Los Mejores Casinos Online en Chile 2025: Top Casinos Chilenos con Dinero Real}

Read More »
error: Content is protected !!