cleaning system : कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे

BIG Breaking News: दर्दनाक!! मकान में लगी भीषण आग, युवक की जिंदा जलकर मौत, दो महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल
BIG Breaking News: दर्दनाक!! मकान में लगी भीषण आग, युवक की जिंदा जलकर मौत, दो महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल

cleaning system : कन्या पूर्व माध्यमिक शाला में सफाई व्यवस्था भगवान भरोसे

Chhattisgarh Talk / बलौदाबाजार न्यूज़ : बलौदाबाजार जिला मुख्यालय से लगे महज 4 किमी की दूरी पर स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला संचालित हो रही है लेकिन शाला विकास समिति व प्रधान पाठकों की निष्क्रियता के चलते स्कूल में सफाई व्यवस्था का बंटाधार है। जिम्मेदारों द्वारा स्कूल 16 जून के शुरूआत से लेकर आज तक किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया है। शाला विकास समिति व प्रधान पाठक के ध्यान नहीं देने से सफाई व्यवस्था इस बिगड़ गया है की जगह-जगह कूड़ा करकट फैला हुआ है, साथ ही असामाजिक तत्व व आवारा मवेशी स्कूल अंदर जाकर विचरण कर रहे हैं।

कचरा स्कूल के अंदर ही फेंकते हैं

स्कूल ग्राउंड के अंदर ही कूड़ा करकट ग्रामीण लोग फेक रहे हैं जिस पर स्कूल प्रबंधन की कोई लगाम नहीं है। प्रधान पाठक माखनलाल से इस विषय पर चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मना तो किया जाता है किंतु ग्रामीण लोग नहीं मानते और कचरा स्कूल के अंदर ही फेंकते हैं इस विषय में ग्राम के सरपंच को भी जानकारी दे दिए हैं किंतु उनके द्वारा भी अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है जिस कारण से ग्रामीण लोग स्कूल प्रांगण के अंदर कचरा फेंकते ही जा रहे हैं।

झाड़ियां व कूड़ा करकट जगह- जगह फैला

वही कलेक्टर मुख्यालय व जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी पर संचालित होने वाले इस कन्या पूर्व माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला में प्रसधान व्यवस्था की बात की जाए तो दैयनीय स्थित है बच्चे खुले में ही प्रसधान करने विवश । स्कूल प्रांगण की साफ सफाई स्कूल खुलने के पहले ही की जानी थी। किंतु नियमित साफ सफाई नहीं होने से स्कूल प्रांगण के अंदर झाड़ियां व कूड़ा करकट जगह- जगह फैला हुआ है शाला विकास समिति व दोनों स्कूलों के प्रधान पाठक सफाई व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है। जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर बैठे उच्च अधिकारियों के डर भी इन दोनों प्रधान पाठकों को नहीं है मनमर्जी पूर्वक स्कूल का संचालन कर रहे हैं।

 

Img 20240528 Wa0107

उद्योगों की विशेष सुरक्षा जांच करने वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने दिए निर्देश, बेमेतरा फैक्ट्री हादसे पर उद्योग मंत्री ने सीएम से भेंट कर की गहन चर्चा….