BJP’s misbehavior : दुर्व्यहार का लगाया भाजपा पर आरोप, बिजेपी से टिकट नहीं मिलने पर डोंगरगढ़ विधानसभा के इस नेता ने डाली पोस्ट जानिए कौन हैं

BJP’s misbehavior : दुर्व्यहार का लगाया भाजपा पर आरोप, बिजेपी से टिकट नहीं मिलने पर डोंगरगढ़ विधानसभा के इस नेता ने डाली पोस्ट जानिए कौन हैं

Chhattisgarh Talk / अमित पांडे / डोंगरगढ़ न्यूज़ : डोंगरगढ़ से एक बड़ी खबर वाट्सप ग्रुप के सोशल मीडया ग्रुप में देखने को मिल रहा है। जिसे डोंगरगढ़ के विधानसभा भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने स्वंय पोस्ट कर सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है। जो डोंगरगढ़ के आमजन में चर्चा का विषय बन गया है साथ ही भाजपा पार्टी में निकट भविष्य में गुटबाजी होने अपार संभावनाए जता रहा है।

वाट्सप ग्रुप में किया एक पोस्ट 

हम बात कर रहे हैं डोंगरगढ़ विधानसभा की जहाँ से भाजपा के द्वारा जारी दूसरी घोषित सूची में उम्मीदवार विनोद खांडेकर की जिसके नाम पर मुहंर लगने के बाद से डोंगरगढ़ के भाजपा के अन्य प्रत्याशियों की दौड़ में दावेदारी कर रहे थे जिनमें से एक नाम राजेश श्यामकर भी थे जिन्होंने वाट्सप ग्रुप में एक पोस्ट किया है।

दुर्व्यवहार करने का BJP पर आरोप

जिसमें उन्होंने टिकट नहीं देने तथा भाजपा के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप लगाया है। अब देखना है कि निकट भविष्य में भाजपा पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को कैसे संतुष्ट करती है उनकी नाराजगी को क्या दूर कर पायेगी।

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

बिजली कटौती से क्षेत्र के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई हो रही हैं प्रभावित! क्या विभाग को पता नहीं मार्च में बच्चों की होती हैं परीक्षा फिर मेंटेनेंस कार्य कि तैयारी पहले से क्यो नहीं होती?

error: Content is protected !!