women’s day: उम्मीद संस्था ने महिला दिवस पर स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान–दर्शन के लिए गोबरहीन शिव धाम यात्रा पर भेजा

women's day: उम्मीद संस्था ने महिला दिवस पर स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान–दर्शन के लिए गोबरहीन शिव धाम यात्रा पर भेजा
women's day: उम्मीद संस्था ने महिला दिवस पर स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान–दर्शन के लिए गोबरहीन शिव धाम यात्रा पर भेजा

सम्मान पश्चात महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर उन्हें केशकाल के गोबरहीन शिव धाम में शिवलिंग दर्शन के लिए दो बोलेरो वाहन में रवाना भी किया । वहीं स्वच्छता दीदियों ने भी उम्मीद संस्था के सम्मान और शिव धाम भेजने के लिए धन्यवाद दिया।

रामकुमार भारद्वाज/कोंडागांव-फरसगांव न्यूज़: न धूप न बारिश मन में लोगों की सेवा करना, अपने इसी उद्देश्य को लेकर भारी बारिश हो कड़कड़ाती ठंड स्वच्छता दीदी लोगों के घर घर जाती है मन में सेवा भाव लिए पूरे शहर की लोगों के घरों की स्वच्छता का ध्यान रखती है। महिला दिवस पर उम्मीद सामाजिक संस्था ने इन नारियों का वंदन कर उनकी सेवा भाव का सम्मान किया।

women’s day: कोण्डागांव जिले की उम्मीद समाजिक संस्था ने 08 मार्च महिला दिवस पर नगर पंचायत फरसगांव की महिला सफाई कर्मी और स्वच्छता दीदियों का स्थानीय रेस्ट हाउस में शॉल श्रीफल से सम्मानित करते हुए उपहार भी दिया और सम्मान पश्चात महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर उन्हें केशकाल के गोबरहीन शिव धाम में शिवलिंग दर्शन के लिए दो बोलेरो वाहन में रवाना भी किया । वहीं स्वच्छता दीदियों ने भी उम्मीद संस्था के सम्मान और शिव धाम भेजने के लिए धन्यवाद दिया।

इसे भी पढ़े- एक विवाह ऐसा भी? करने गए थे सगाई, कर दी शादी, घर ले आए बहु, समाज कर रहा प्रशंसा –

स्वच्छता दीदियों का कार्य सराहनीय–उम्मीद संस्था

उम्मीद संस्था के सदस्यो ने नगर की स्वच्छता दीदीयो को बधाई देते हुए कहा की इन स्वच्छता दीदी नगर की सफाई अभियान से जुड़ कर नगर के सभी वार्डो में नियमित रूप से कचरा ठेला और रिक्शा में लेकर अपना काम बखूबी निभा रही स्वच्छता बहनों का कार्य सराहनीय है और ऐसी महिलाएं महिला दिवस पर सम्मान करने योग्य है ।

women’s day: क्योंकि आज इन्हीं सफाई कर्मचारियों और स्वच्छता दीदियों के चलते फरसगांव नगर पँचायत क्षेत्र में यहां वहां फैले हुए कचरा तथा गंदगी से काफी हद तक निजात पाया जा चुका है, यूं तो स्वच्छता दीदी नगर पंचायत के नियमित कर्मचारी न होकर ठेका कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे हैं इनके गंभीरतापूर्वक किए जा रहे कार्य की सराहना सभी को करनी चाहिए ।

इसे भी पढ़े- पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! कांग्रेस ने इन 6 सीटों पर फाइनल किया लोकसभा प्रत्याशियों का नाम, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

women’s day: इस दौरान उम्मीद संस्था के सदस्य फ़िरोज मेमन, डिक्की जायसवाल, भरत भारद्वाज, जैन पाल, चंदन नाइक, कमल साहू, हरीश साहू, प्रकाश पांडे, दीपेंद्र यादव, रोहित बैध, देवराज प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।