Accident In Ambuja Adani Cement Plant: अंबुजा अडानी सीमेंट के अधिकारी घटना की जानकारी नहीं दे रहे हैं आपको बता दे कि घटना शुक्रवार सुबह लगभग 9:30-10 बजे के बीच की है और आज शनिवार बीतने वाला है बावजूद इसके अंबुजा सीमेंट प्लांट के अधिकारियों ने जानकारी नही दी. उल्टा जानकारी लेने गए संवाददाता से बदसलूकी की. आपको बता दे कि इसके पहले भी प्लांट में हादसा हुआ है पर सीमेंट संयंत्र घटना को दबाने की कोशिश में हमेशा से लगा रहता है. फिलहाल इस घटना में लापरवाही किसकी है यह पुलिस की जांच के बाद पता चल सकेगा. घायल मजदूर लोकल रवान के होने की वजह से जानकारी मिल गयी, अन्यथा घटना की जानकारी कभी हम तक नही पहुचती.
सूत्र- फैक्ट्री प्रबंधन नही करते सुरक्षा मापदंड का पालन नही करते तभी तो मजदूर हादसे का शिकार हो जाते हैं.
Accident In Ambuja Adani Cement Plant: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में शुक्रवार को एक बड़ी घटना सामने आई थी जिसमें जिला मुख्यालय से महेज 5 किलोमीटर दूर अंबुजा अडानी सीमेंट (Ambuja Adani Cement Plant Chhattisgarh) रवान संयंत्र में 6 लोगों की जख्मी होने की खबर आयी, आपको बता दे अंबुजा अडानी सीमेंट प्लांट में माइंस में कार्य करने के दौरान हाइड्रोलिक डम्फर में नाइट्रोजन गैस डालने के दौरान हादसा हुआ था, जिसमें 6 मजदूर घायल हुए, जिसमें से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी मिली है सभी घायल मजदूरों को रायपुर रिफर किया गया है इस मामले में लगातार प्रबंधक से बात करने का प्रयास किया गया, उन्हें फोन भी किया गया लेकिन प्लांट के जिम्मेदार अधिकारियो ने फ़ोन नही उठाया। और जब संवाददाता मौके पर अंबुजा सीमेंट संयंत्र पहुचे तो गार्ड ने अंदर जाने नही दिया, गार्ड द्वारा संवाददाता से बदसलूकी -Big accident in Ambuja Adani Cement Plant Baloda Bazar
झुलसने वाले 6 लोगों के नाम
Accident In Ambuja Adani Cement Plant: सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने मजदूरो के झुलसने की जानकारी दी है, बताया कि 6 मजदूर घायल है मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किए है, साथ ही थाना प्रभारी अजय झा ने मौके पर फोरेंसिक टीम भी बुलाया, जांच के बाद उचित कार्यवाही करने की भी बात कही, घायल मजदूरों के नाम हैं-
- नरेश स्वाइन निवासी रवान,
- धर्मेंद्र सिंह ठाकुर निवासी तिल्दा,
- राकेश कुमार वर्मा निवासी रवान,
- सतीश पोर्टफोरे निवासी रवान,
- शंकर गौरा निवासी कर्नाटक और
- मोहम्मद शाहिद शेख नागपुर निवासी।
इन सभी जख्मी मजदूरों का इलाज रायपुर राजधानी के नारायणा हॉस्पिटल में जारी हैं. यह भी पता चला कि घायल मजदूरों को देखने बलौदाबाजार विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा गए हुए थे. और मजदूरो के बेहतर उपचार के निर्देश दिए…
इसे भी पढ़े- राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले बलौदाबाजार में अनोखा कृत्य आया सामने; जानिए किसकी टोपी किसकी सर?
संयंत्र में कर्मचारियों को नहीं ले जाने दिया जा रहा मोबाईल
Accident In Ambuja Adani Cement Plant: अम्बुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में कर्मचारियों को नहीं ले जाने दिया जा रहा मोबाईल पिछले दिनों हुए हादसे के बाद सीमेंट संयंत्र की हठधर्मिता भी सामने आई है जहाँ अब कर्मचारियों को मोबाईल साथ लेकर जाने की अनुमति कंपनी प्रबंधन नहीं दे रहा है जिसके कारण मजदुरो में काफी आक्रोश व्याप्त है ।
अंबुजा अडानी सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में कई बार हो चुके हैं हादसे
बता दें कि 9 माह पहले जिले के हिरमी में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में बड़ा धमाका हुआ था, जिसकी चपेट में आकर 3 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यहां भी ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था, जिसके चलते हादसा हुआ था। इसके पहले भी अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बावजूद लापरवाही जारी है।
24 घंटे में दूसरा हादसा
Bajrang Power Spat Company Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ राज्य के बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिल्दा नेवर में स्थित टंडवा बजरंग पॉवर स्पाट प्लांट में 20 साल के युवा मजदूर की मौत हो गयी, बताया जा रहा कीलन में गिरकर चिंतामणि यदु की मौत हुई, मृतक के परिवार में विधवा मां, 2 छोटी बहन और 1 छोटा भाई, पिता की पहले हो चुकी है मृत्यु, परिवार का अकेला कमाने वाला था चिंतामणि यदु, कम्पनी प्रबंधन मामले को दबाने का कर रहा प्रयास, ग्रामीण उग्र- उचित मुआवजे के लिए आंदोलन की चेतावनी छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से मदद मांगने परिवार तैयार. लगातार हादसों से औद्योगिक क्षेत्र बना मौत का कुआं, हर साल नौजवान मजदूरों की चढ़ती हैं बलि। -Big accident in Cement Plant
सूत्र- फैक्ट्री प्रबंधन नही करते सुरक्षा मापदंड का पालन नही करते तभी तो मजदूर हादसे का शिकार हो जाते हैं.