बलौदाबाजार हिंसा मामले में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे की गिरफ्तारी, देखिए वीडियो
पुलिस द्वारा बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
आज शैलेंद्र बंजारे एवं प्रवीण महिलांगे सहित 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपी प्रवीण महिलांगे द्वारा संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ करते हुए एक कार का शीशा तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप, मोबाइल एवं हार्ड डिस्क को कर दिया था पार,,
प्राप्त वीडियो फुटेज के आधार पर कार में तोड़फोड़ करते हुए, लैपटॉप एवं अन्य सामान चोरी करते हुए आरोपी की हुई स्पष्ट पहचान
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर, पूछताछ कर चोरी का लैपटॉप, मोबाइल एवं हार्ड डिस्क बरामद करते हुए घटना में शामिल अन्य आरोपियों की, जा रही है पहचान
वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों की पहचान कर की जा रही है, गिरफ्तारी
अब तक बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 155 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़े- नल जल योजना: पाईपलाइन के लिए खोदी सड़क, ग्रामीण परेशान, पैदल चलना भी मुश्किल
बता दे कि 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खडी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया। धरना प्रदर्शन का आयोजन करने वाले तथा इस दौरान बलवा तोड़फोड़ एवं आगजनी करने वाले आरोपियों एवं उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण कर संभावित स्थलों में लगातार दबिश दिया जा रहा है।
https://x.com/ChhatisgarhTalk/status/1809563565575020991?s=19
प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान कार्यवाही करते हुए सरगर्मी से पता तलाश जारी है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन करने एवं इस दौरान उद्दंड उपद्रव करने वाले लोगों का चिन्हांन कर उनकी गिरफ्तारी को प्राथमिकता के आधार पर लिया गया है, जिसके तहत पुलिस द्वारा आज दिनांक 06.07.2024 से प्रकरण में शामिल 02 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसे भी पढ़े- सीमेंट फैक्ट्री से उड़ने वाली धूल जन जीवन को कर रही प्रभावित, नए कलेक्टर साहब लेंगे संज्ञान??
गिरफ्तार आरोपी में जिला बालोद निवासी प्रवीण महिलांगे भी शामिल है, जिसे संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ कर एवं वहां खड़ी एक कार का शीशा तोड़कर अंदर रखे लैपटॉप, मोबाइल एवं हार्ड डिस्क को चोरी करते हुए वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है। एक आदतन अपराधी की भांति प्रवीण महिलांगे अपने हाथ में एक बड़ा बांस का डंडा लिए हुए तोड़फोड़ करते हुए कार से लैपटॉप, हार्ड डिस्क एवं अन्य सामान चोरी करके अपने हाथ में रखा हुआ है। इसके पूर्व भी संयुक्त कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ करते हुए वहां खड़े एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर भागने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का मोबाइल जप्त किया गया था।
इन आरोपियों की गिरफ्तारी से यह भी पता चलता है कि उपद्रवियों द्वारा धरना प्रदर्शन कि शक्ल में जमकर तोड़फोड़, लूटपाट एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। कि आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण में आज दिनांक 06.07.2024 तक की स्थिति में बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले कुल 155 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े – यहाँ क्लिक करे
आरोपियों के नाम
1. शैलेंद्र बंजारे उम्र 33 वर्ष निवासी पंचशील नगर बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
2. प्रवीण महिलांगे उम्र 19 साल निवासी ग्राम बाराबोड खपरी जिला बालोद