Tractor Launching: अजय चंद्राकर ने किया सोनालिका ट्रेक्टर के नये मॉडल डीआई 65 की शानदार लांचिंग, किसानों में दिखा उत्साह, अजय चंद्राकर ने ये कहा..
Tractor Launching: महामाया एग्रो कुरूद ने अपनी 11वीं वर्षगांठ पर किया किसान सम्मेलन का आयोजन इस अवसर पर सोनालिका ट्रेक्टर के नये मॉडल डीआई 65 की हुई शानदार लांचिंग
दीपक साहू/रायपुर/धमतरी: छत्तीसगढ़ में कुरूद महामाया एग्रो कुरुद डीलर ऑफ सोनालिका ट्रेक्टर (Sonalika Tractor DI 65 Lounching in Chhattisgarh) ने अपनी ग्यारहवीं वर्षगांठ पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया। मुख्य अतिथि कुरुद विधायक अजय चंद्राकर ने सोनालिका ट्रेक्टर के नये मॉडल डीआई 65 की लांचिंग की। कम्पनी से आये हुए इंजीनियरों ने ट्रैक्टर के कलपुर्जों व गुणवत्ता की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर किसानों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध लोकगायिका आरु साहू ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में समा बांधा।
WhatsApp Group- Join Now
Tractor Launching: शनिवार को 11 वर्ष पूर्ण होने पर महामाया एग्रो कुरूद ने अपने शोरूम नेशनल हाईवे से कुरुद से कुरुद नगर पंचायत के मुख्य मार्ग होते हुए नगर के आराध्य देवी मां चंडी मंदिर में पूजा अर्चना कर ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया। इस रैली में कुरूद सहित आसपास के गांवों से काफी संख्या में किसान शामिल हुए। कार्यक्रम में किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई वहीं सोनालिका ट्रैक्टर के प्रथम ग्राहक का भी सम्मान किया गया। इससे पहले पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष निरंजन सिन्हा ने विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से क्षेत्र के किसानों को मिल रही विभिन्न कृषि सुविधाओं की प्रशंसा की।
इसे भी पढ़े: भाजपा के सांसद और कैबिनेट मंत्री ने की पहुंचने में देरी खाली हुई कुर्सियां, देखिए VIDEO
Tractor Launching: इस अवसर पर विशेष अतिथि सोनालिका कम्पनी (Sonalika Tractor DI 65) के एरिया मैनेजर आतिफ अली, अधिवक्ता एलपी गोस्वामी, पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष भानु चंद्राकर, प्रकाश बैस, चेतन हिंदूजा, लोकेश्वर सिन्हा, कोमल यदु, छड़ी लाल साहू, विकास सिन्हा, तरूण सिन्हा, जितेंद्र सिन्हा, तिलक साहू सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
सरकार की योजनाओं का उठायें लाभ
पुरानी कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुरूद विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने केंद्र एवं राज्य सरकार जो योजनाएं संचालित कर रही हैं, उसका लाभ क्षेत्र के किसानों को अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने महामाया एग्रो के संचालक सत्यप्रकाश सिन्हा को इस पर बल देने अपने प्रतिष्ठान में एक ही छत के नीचे किसानों की आवश्यकता अनुरूप कृषि अभियांत्रिकी की हर चीज उपलब्ध कराने की बात कही। इससे किसानों की आय में आमूलचूल परिवर्तन आयेगा व आर्थिक वृद्धि होगी।
Crime News: पुलिस ने की पूछताछ, उस युवक की मिली लाश, जानिए पूरा मामला