युवा संसद से कुशल, योग्य एवं क्षमतावान युवाओं का देश के विकास में भागीदारी होगी- मंत्री टंकराम वर्मा

युवा संसद से कुशल नेतृत्व, योग्य एवं क्षमतावान युवाओं का देश के विकास में भागीदारी होगी- मंत्री टंकराम वर्मा

अरुण पुरेना, बेमेतरा। समृद्धि बिहार स्थित निजी महाविद्यालय में दो दिवशीय “BHARATVARSH YOUTH SAMMIT 2024” आयोजन का समापन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश की राजस्व खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया कुर्मी महासभा के अध्यक्ष लता ऋषि चंद्रवंशी ने की। साथ में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मौजूद रहे। दो दिवसीय इस गोष्ठी में भारत के संसदीय परंपरा के लोकसभा, विधानसभा, नीति आयोग एवं मीडिया रिपोर्टिंग के तर्ज पर लोक हित मुद्दों पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जहां रायपुर, बिलासपुर सहित अन्य प्रदेशों से आये युवा प्रतिभागियों ने भारत के विकास और राजनीति को लेकर अपनी अपनी राय रखी। वहीं इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागी युवाओं एवं एक्सपर्ट का शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

भारतवर्ष टीम का सम्मान करते हुए मंत्री टंकराम वर्मा
भारतवर्ष टीम का सम्मान करते हुए मंत्री टंकराम वर्मा

युवाओं में लीडरशिप विकसित करना प्रमुख उद्देश्य

भारतवर्ष के प्रमुख सलाहकार प्रणव गौतम ने कार्य योजना पर प्रकाश डाला। तो वही फाउंडर आयुष वर्मा ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम बड़े स्तर पर जिले में पहली बार हुआ है। जिससे युवाओं को शिक्षा के साथ ही एक्स्ट्रा करिकुलम के तौर पर व्यक्तित्व विकास में बहुत कुछ सीखने को मिला है। जिससे आने वाले समय में लीडरशिप के क्षेत्र में युवाओं का ज्यादा से ज्यादा भागीदारी होगा। भारतवर्ष युवा सम्मेलन इसमें हमने युवा सांसद एवं प्रतिरूप संयुक्त राष्ट्र का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में संसदीय कार्य को लेकर ज्ञान बढ़ाना एवं भविष्य के लिए लीडरशिप बढ़ाना। उन्हें व्यक्तित्व विकास और सामाजिक भावनाओं एवं समस्याओं को चीन्हाकित कर उनके समाधान के बारे में सोच विकसित करने क्षमता का विकास करना है। ताकि देश के विकास में युवा अपना योगदान दे। वही इस गोष्ठी में 200 प्रतिभागी शामिल हुए। जिन्होंने इसे सफल बनाया है।

युवा संसद लीडरशिप के क्षेत्र में पहली सीढ़ी जिससे देश के विकास में कुशल, योग्य एवं क्षमतावान युवाओं का होगा भागीदारी

वही मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहां की युवाओं के द्वारा संसदीय परंपरा को लेकर किया गया। युवा संसद कार्यक्रम प्रशंसनीय है। युवाओं ने अच्छा प्रयास किया है। यह लीडरशिप के क्षेत्र में पहली सीढ़ी है, जो आने वाले समय में युवाओं में लीडरशिप की भावना तैयार करने में अच्छा कदम है। जिससे आने वाले समय में कुशल, योग्य एवं क्षमतावान युवाओं का देश के विकास में भागीदारी होगी। युवाओं जिसके लिए आयोजन कर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। साथ ही राजस्व मंत्री ने महाराष्ट्र की जीत को लेकर। कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी योजनाओं के कारण लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को प्रदान किया है और भारतीय जनता पार्टी विजयी हुई है। लोगो को योजनाओं का सीधा लाभ मिला है।