कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के भिलाई स्थित बंगले में पुलिस ने चिपकाया नोटिस पुछताछ के लिए बलौदाबाजार पुलिस ने दिया तीसरी बार नोटिस…..
कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर 5 स्टीट 41 भिलाई स्थित निवास पर पुलिस ने नोटिस चिपकाया है यह नोटिस उन्हें पुछताछ के लिए बुलाने तीसरी बार दिया गया है। बलौदाबाजार आगजनी मामले में भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव ने पुलिस की पूछताछ से ऐतराज जताया था। साथ ही विधायक ने बिलासपुर हाईकोर्ट में पूछताछ के खिलाफ में पिटीशन दायर भी किया है।
कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने 10 जुन को बलौदाबाजार में हुए सतनामी समाज के प्रदर्शन व उसके बाद आगजनी हिंसा व तोडफोड को लेकर पुछताछ के लिये तीसरी बार नोटिस दिया है जो कि उनके भिलाई स्थित सेक्टर 5 स्टीट 41 में बोर्ड में चिपकाया गया है। बता दे कि इसके पूर्व भी विधायक देवेन्द्र यादव को दो बार नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद वह विधायकों के साथ डीजीपी से मुलाकात किये थे और उसके बाद न्यायालय में याचिका भी दायर किया था। जिसके बाद कहा था कि न्यायालय जैसा आदेश देगी वह करेंगे। वही सप्ताह भर बीत जाने के बाद आज बलौदाबाजार पुलिस ने पुनः नोटिस जारी कर उन्हें कल दिनांक 18. 07.2024 को 10 बजे कोतवाली थाने में पुछताछ के लिए नोटिस देकर बुलाया है। देखना अब यह है कि इस नोटिस के बाद देवेन्द्र यादव का क्या रूख होता है वह बलौदाबाजार आते हैं या नहीं।
इसे भी पढ़े- बलौदाबाजार में निकली व्याख्याता की भर्ती, सिमगा कॉलेज में व्याख्याता की भर्ती, आवेदन करे 22 तक
आपको बता दे कि बलौदाबाजार को 10 जुन को महकोनी स्थित अमर गुफा मे जैतखाम काटे जाने और पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट सतनामी समाज के लोगों ने दशहरा मैदान में प्रदर्शन किया था जिसमें कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव सम्मिलित हुए थे। जिसके बाद उनकी भुमिका को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे हैं।
पुलिस ने विधायक को जारी किया था नोटिस
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था। नोटिस में उन्हें 9 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दरअसल, 10 जून को आगजनी वाले दिन विधायक देवेंद्र यादव प्रदर्शन में कुछ देर के लिए पहुंचे थे। इसी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने उनको बुलाया था। दरअसल, पुलिस ने बलौदाबाजार में हुई आगजनी मामले में हाल ही में भीम रेजिमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी को रिमांड पर रखा है। अब तक इस मामले में 165 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य आरोपियों को पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियों के जरिए पहचान कर गिरफ्तार कर रही है।
इसे भी पढ़े- ग्रामीण डाक सेवक GDS के 30,000 पदों पर निकली भर्ती, 10वी पास करे आवेदन
जानिए क्या है बलौदाबाजार आगजनी-तोड़फोड़ मामला?
15 और 16 मई की दरम्यानी रात कुछ असामाजिक तत्वों ने विशेष समाज के धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की थी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस बीच नाराज समाज विशेष के लोगों ने 10 जून को जंगी प्रदर्शन का ऐलान किया। इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी देखते ही देखते हिंसक हो गए। प्रदर्शनकारियों ने एसपी कार्यालय सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।