पनमेश्वर साहू/Baloda Bazar News: बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना पलारी क्षेत्र में निजी कार्य के लिए घर छोड़कर जाना पति-पत्नी को भारी पड़ गया। जिसमें अज्ञात चोरों में सुने पन ला लाभ उठाते हुए धावा बोल दिया। जिसमें अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए है। चोरी की वारदात पलारी थाना क्षेत्र ग्राम खपरी की है।
मिली जानकारी कर अनुसार हंसकुमार साहू व पत्नी किसी निजी कार्य के लिये रायपुर गया हुआ था । जिसमें अज्ञात चोरों में सुने पन ला लाभ उठाते हुए धावा बोल दिया। जिसमें अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खपरी (परसवानी) हंसकुमार साहू व उनकी पत्नी अपने निजी मकान में साथ रहता है। इसके अलावा घर मे कोई नही रहता है 15 फरवरी सुबह 10 बजे घर लाक करके रायपुर गया था , 16 फरवरी को शाम 6 बजे के आसपास परिवार सहित वापस आने पर घर का मेन गेट का ताला हुआ था तथा दूसरा दरवाजे का कुंदा टुटा हुआ मिला ।इसे देख उसके होश उड़ गए । अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा मिला । वही दूसरे कमरे की टोह लेने पर अलमारी टूटा पाया गया जहा जांच करने पर सोने का हार सोने की कीमत 80,000 रुपये, पायल चांदी का 1 जोडी कीमत 70 हजार व कुछ नगदी रकम को पार कर दिया । पुलिस के जानकारी मुताबिक चोरों ने लगभग 1लाख 50 हजार रूपये का माल पार कर दिए है। इस पूरे मामले पर धारा 380,457 के तहत मामला दर्ज किया गया है।