दुष्कर्मी तांत्रिक : झाड़-फूंक के बहाने जाता था युवती के घर, लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म

दुष्कर्मी तांत्रिक : झाड़-फूंक के बहाने जाता था युवती के घर, लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म
दुष्कर्मी तांत्रिक : झाड़-फूंक के बहाने जाता था युवती के घर, लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म

झाड़ फूंक करने वाले बाबा पलारी पुलिस की गिरफ्त में आर्य समाज में की थी शादी, अब जेल में बीतेगा बाबा का दिन!

दुष्कर्मी तांत्रिक : झाड़-फूंक के बहाने जाता था युवती के घर, पलारी पुलिस की कार्यवाही- लंबे समय से कर रहा था दुष्कर्म, दुष्कर्म करने वाले आरोपी का नाम दाऊराम यादव

Chhattisgarh Talk/राघवेंद्र सिंह/बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के पलारी में एक 35 वर्षीय युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है।जहां झाड़ फूंक करने के बहाने एक बैगा उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

IGNOU दे रहा घर बैठे फ्री ऑनलाइन कोर्स करने का मौका, देखिए कॉर्सेस का लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार, पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बैगा ने झाड़फूंक करने के बहाने एक युवती से लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि, तांत्रिक ने उसे डरा-धमकाकर उसके साथ इस घिनौने काम को अंजाम देता था। साथ ही आरोपी ने धमकी यह भी दी थी कि, अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वो अपने जादू टोने से उसके होने वाले पति और माता पिता को मौत के घाट उतार देगा।

फर्जी शपथ पत्र देकर आर्य समाज मंदिर में की थी शादी 

थाने में युवती ने शिकायत में बताया कि, उसके मां-बाप की तबीयत खराब रहती थी। आरोपी तांत्रिक पिछले 5 वर्षों से झाड़ फूंक करने के बहाने घर में आता-जाता था। शादी शुदा होते हुए भी युवती को धोखे में रखकर और गलत शपथ पत्र देकर आर्य समाज मंदिर रायपुर में ले जाकर विवाह कर लिया। जब पीड़िता गर्भवती हुई तब उसे युवक के शादी शुदा होने का पता चला। इसके बावजूद भी आरोपी उसे लगातार डराता धमकाता रहता था।

कृषक उन्नति योजना में 12000 करोड़ बजट प्रावधान, किसानों कल मिलेगा 3100₹ धान की कीमत जनिए कब तक?

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

पूरे मामले की शिकायत पीड़िता ने थाना पलारी जाकर की जिस पर पलारी पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए थाने में ipc की धारा 376-IPC, 420-IPC, 506-IPC, 3(2)(va)-SCH के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी तांत्रिक साधराम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक डिमांड पर जेल भेज दिया गया है।