रामकुमार भारद्वाज/ कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय मुख्य न्यायधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा ने नवीन नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन केशकाल एवं व्यवहार न्यायालय नारायणपुर के न्यायिक कर्मचारियों के नवनिर्मित आवासीय परिसर का वर्चुअल लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्भोदन में कहा कि यह जिले के न्यायिक सदस्यों के साथ-साथ कर्मचारियों के कामकाज के लिए अच्छा माहौल स्थापित करने के लिए एक बड़ी उपलब्धी है। मै विभिन्न जिला न्यायालयों का दौरा करता रहा हूँ।
Chief Justice inaugurated new civil court building Kondagaon: पिछली बार कोण्डागांव न्यायालय के निरीक्षण से लौटते समय व्यवहार न्यायालय केशकाल में रूका था, जहाँ मैने देखा कि एक महिला न्यायिक अधिकारी एक छोटे से कमरें में अपना न्यायिक कार्य संचालित कर रही थी। इस पर मैने उनसे पूछा कि तुम ऐसे वातावरण में काम करने पर कैसा महसुस करती हो, जिस पर महिला अधिकारी ने बहुत ही विनम्रता से कहा कि अच्छा है सर। तब मैने वहाँ उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से न्यायालय भवन के संबंध में जानकारी ली, जिस पर उन्होंने बताया कि नवीन न्यायालय भवन निर्माणाधीन है, जो शीघ्र ही पूर्ण हो जायेगा। वर्तमान में जब मेरी जानकारी में यह बात आयी कि व्यवहार न्यायालय केशकाल का नवीन भवन बनकर तैयार है, इस पर मुझे बहुत खुशी हुई कि अंततः व्यवहार न्यायालय केशकाल का भवन बन चुका है।
हमारी खबर का असर पढ़े- chhattisgarhtalk.com की खबर का हुआ असर, दादागिरी करने वाले पुलिस आरक्षक लोमस साहू को SSP ने किया निलंबित पढ़िए पूरा मामला
मै अपने न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों से केवल इतना कहना चाहता हूँ कि जो इन्फ्रास्ट्रक्चर उच्च न्यायालय द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है, उसका उपयोग अधिक कुशलता से किया जाये ताकि पक्षकार जो न्याय का इंतजार कर रहे है, उन्हें अधिक अच्छा परिणाम मिल सके।
Chief Justice inaugurated new civil court building Kondagaon: मै अपने न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे वर्तमान में जितना अधिक कार्य कर रहे है, उससे कुछ और अधिक कार्य पारदर्शिता सहित करें। मुख्य न्यायाधिपति महोदय ने सभी न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नवीन व्यवहार न्यायालय भवन केशकाल एवं व्यवहार न्यायालय नारायणपुर के न्यायिक कर्मचारियों को नव निर्मित आवासीय परिसर की बधाई दी।
गौरतबल है कि नवीन नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन केशकाल एवं व्यवहार न्यायालय नारायणपुर के न्यायिक कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर का निर्माण किया गया है। जिसका मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा एवं विशिष्ट अतिथि न्यायाधिपति एवं पोर्टफोलियो न्यायाधाीश जिला कोण्डागांव न्यायमूर्ति संजय कुमार जायसवाल ने विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप द्वारा मुख्य अतिथि मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का स्वागत अभिवादन किया। –Chief Justice inaugurated new civil court building Kondagaon
Chief Justice inaugurated new civil court building Kondagaon: इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तरा कुमार कश्यप, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी० पाॅल होरो, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश FTSC (POCSO) कमलेश कुमार जुर्री, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोण्डागांव श्रीमती यशोदा नाग, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर हरेन्द्र सिंह नाग, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शिवप्रकाश त्रिपाठी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी केशकाल श्रीमती अंजलि सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव सुश्री गायत्री साय, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कोण्डागांव दीपक ठाकुर एवं पदाधिकारीगण व अधिवक्तागण, जिला कलेक्टर कोण्डागांव कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक वाय० अक्षय कुमार, तहसीलदार कोण्डागांव मनोज कुमार रावटे, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग कोण्डागांव ए०आर० मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कोण्डागांव आर०एन० उसेण्डी, न्यायलय अधीक्षक रामनारायण नाग, अध्यक्ष न्यायिक कर्मचारी संघ कोण्डागांव मोहन देवांगन एवं सभी न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे।