Students visited the industry : KTUJM विश्विद्यालय के प्रबंधन विभाग के विद्याथिर्यों ने इंडस्ट्री विजिट किया जानिए वी. वाय हास्पिटल का भ्रमण कर बच्चे क्या बोले
छात्र-छात्राओं का बेहतर कंपनी में प्लेसमेंट हो सके, इसलिए बड़ी इंडस्ट्री में कराई गई विजिट
Chhattisgarh Talk / रायपुर : कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र त्रिपाठी जी के मार्गदर्शन में एम. बी.ए के प्रथम सेमेस्टर के सभी विधार्थियो को इंडस्ट्री विजिट के तहत् वी. वाय हास्पिटल, रायपुर का भ्रमण कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से वी. वाय हास्पिटल के सी.ई.ओ डॉ. अनिल कनांवट,मेनेजर आपरेशन हेड डॉ. विजय सेन, हास्पिटल कोडिनेटर सतीश शर्मा, विश्वविद्यालय के हास्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन फैकलटी डॉ देवेन्द्र कुमार कश्यप, प्रबंधन विभाग फैकलटी शिक्षक जीवन ज्योति सिंह, कृति शर्मा , अतुल प्रधान और समस्त विद्यार्थी शामिल हुए.
एम बी ए प्रबंधन विभाग की स्टूडेंट हूं सबसे ज्यादा मुझे हॉस्पिटल के क्षेत्र में रुचि हैं यहां इंडस्ट्री किस प्रकार संचालित होती हैं, हॉस्पिटल पर वह किस प्रकार कार्य करती हैं और तकनीक में होते बदलाव से वह खुद को कैसे अपडेट करते हैं। इन सभी पर दिन में प्रोजेक्ट रिपोर्ट कैसे तैयार की जाती हैं यही सीखने को मिला -खिलेश्वरी साहू, KTUJM
इंडस्ट्री विजिट के दौरान छात्रों ने विभिन्न विभागों के कार्यो को देखा और उससे जुड़ी जानकारी प्राप्त की , एक तरफ जहां हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के छात्रों को ओपीडी, जनरल वार्ड , आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड , ऑपरेशन थिएटर , सेंट्रल फार्मेसी के बारे में बताया गया. वहीं दूसरी तरफ ह्यूमन रिसोर्स डेवेलोपमेंट के छात्रों को एडमिनिस्ट्रेशन , ट्रेनिंग और डेवलपमेंट , फाइनेंस और मार्केटिंग की जानकारी दी गयी
इसी के साथ विधार्थियो ने पूरे हॉस्पिटल का भ्रमण किया, जिससे उन्हें हास्पिटल के मेनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की पूर्ण रूप से जानकारी प्राप्त हुई.
छात्र-छात्राओं का बेहतर कंपनी में प्लेसमेंट हो सके, इसलिए बड़ी इंडस्ट्री में कराई गई विजिट
मैनेजमेंट के स्टूडेंट्स अभिषेक साहू और संजय का कहना है कि इस बार हम सभी इंडस्ट्री विजिट के लिए वी. वाय हास्पिटल रायपुर जाने का मौका मिला। हॉस्पिटल के रिसेप्शन से लेकर वार्ड तक का संक्षेप में जानकारी मिला साथ ही आगे बताया 4 तल का हॉस्पिटल है जिसमे प्रथम तल में प्रशासनिक कार्य होते हैं दूसरे तीसरे तल में मरीजों को रखा जाता है चौथे तल में नर्स हॉस्टल है 24 घंटे ट्रीटमेंट सुविधा दिया जाता है कैसे मैनेजमेंट किया जाता हैं हम सीखने मौका मिला आगे और ऐसे ही मौका मिलना चाहिए ताकि हम सिख सके.