Story of Baloda Bazar Police: तेज तर्रार अधिकारियों को ठेंगा दिखा रहे अपराधी, शहर में चर्चा- पुलिस की कथनी और करनी में दिख रहा फर्क
Story of Baloda Bazar Police: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में बीते इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। हर दिन नए-नए अपराध को अंजाम देकर अपराधी बलौदा बाजार (Baloda Bazar) जिले में खुद को तेज तर्रार घोषित करने वाले पुलिस अधिकारियों (Chhattisgarh Police department) को ठेंगा दिखा रहे हैं। वहीं जिले की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के कथनी और करनी में भी फर्क नजर आने लगा है। बलौदा बाजार में पिछले कुछ दिनों में घटित अपराधों को देखेंगे तो पाएंगे कि पुलिस इन अपराधों को रोक पाने में जहां एक तरफ नाकाम रही है वहीं इन अपराधों (Baloda Bazar Crime) की गुत्थी सुलझाने में भी असफल साबित हुई है। कितना ही नहीं अपराधियों को पकड़ पाने में भी पुलिस अब तक फैल रही है।
Story of Baloda Bazar Police: बलौदा बाजार जिले में घटित तीन बड़े अपराधों (CG Crime) की बात करें तो पुलिस अब तक किसी भी मामले को पूर्ण रूप से जांच कर पाने में सफल नहीं रही है। यह हाल जिले और राज्य के चर्चित मामले मैं है। जिनके आरोपियों को पकड़ने में पुलिस (Police) अभी तक नाकाम रही है। ठगी, लूट और सेक्स स्कैंडल (Sex scandal) जैसे तीन बड़े मामले में अब तक पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ पाने में असफल रही है।
Story of Baloda Bazar Police: बता दें कि जहां एक तरफ पीड़ितों से आरोपियों ने लाखों रुपए की ठगी, लूट और ब्लैकमेलिंग कर वसूले हैं। वहीं ये तीनों मामले पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर रह गई है। जिसे जिले के कहानीबाज अधिकारी अब तक सुलझा पाने में कामयाब नहीं हुए हैं। बड़े और गंभीर मामलों में असफलता से पुलिस की सक्रियता पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।
शिक्षक ने की नौकरी के नाम पर ठगी
कटगी स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने नौकरी लगाने के नाम पर कई युवाओं से लाखों रुपए वसूले। युवकों की शिकायत पर 20 मार्च को थाने में कटगी हाई स्कूल में पदस्थ शिक्षक शांतनु भारद्वाज के ऊपर एफआईआर भी हुई, लेकिन युवाओं को ठगने वाला शिक्षक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस की जांच पर सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि इस मामले में अब तक आरोपी फरार है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
सेक्स स्कैंडल के आरोपी फरार
बलौदा बाजार जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में तहलका मचाने वाले बलौदा बाजार के सेक्स स्कैंडल मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। बता दें कि पुलिस के खुलासे में यह स्पष्ट हुआ था कि भयादोहन कर आरोपियों ने पीड़ितों से लाखों रुपए की वसूली की। मामले का मास्टर माइंड पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा का विधायक प्रतिनिधि शिरीष पांडे समेत तीन अन्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अब भी बाहर है। मामले में कुछ पुलिसकर्मियों के भी संलिप्तता की बात निकलकर कई बार आई। खासकर थाना में पदस्थ निरीक्षक और विवेचक की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए। बीते 30 मार्च को इस केस में पहली एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन अब तक पुलिस चार आरोपियों को ही गिरफ्तार कर पाई है।
इसे भी पढ़े- पुलिसकर्मी की दादागिरी!! आव देखा-ना ताव, युवक को दनादन जड़े थप्पड़, देखिए वीडियो
शराब दुकान में 20 लाख की लूट
कटागी शराब दुकान में बीते 9 अप्रैल को 20 लाख रुपए की लूट हुई। अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने हथियार दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसमे दो अज्ञात आरोपियों को संलिप्तता दिख रही थी। इन फरार आरोपियों का पता अभी तक पुलिस नही लगा पाई है। पुलिस अधिकारियों ने तीनों मामलों को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीम का गठन भी किया, पर इन मामलों को सुलझाने में पुलिस के हाथ अब तक खाली है।
बलौदाबाजार जिले में काम कम खुद की पीठ थपथपाने वाले अधिकारियों की भरमार ज्यादा
बलौदाबाजार भाटापारा जिले के पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में ऐसे अधिकारी भी हैं जो काम काम करते हैं तथा अपने पीठ ज्यादा थपथपाने में यकीन रखते हैं पुलिस के कप्तान का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराधियों पर नकेल कसना तथा कानून व्यवस्था का समुचित पालन करना है बावजूद इसके मैदानी अमले की सस्ती पुलिस के पेंडिंग मामलों पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है यहां सबसे उल्लेखनीय तथ्य यह है कि उपरोक्त सभी मामलों में अपराधी नए नवेले हैं यानी किसी हिस्ट्री सीटर या आदतन अपराधी द्वारा अपराध नहीं किए गए हैं बावजूद इसके पुलिस विभाग आज तक मुख्य सरगना तक नहीं पहुंच पाया है जिससे पुलिस की साख पर बट्टा लगता हुआ नजर आ रहा है। -Story of Baloda Bazar Police